आधी अधूरी तैयारी के साथ भाठागांव (आर) में कोरोना वैक्सीन लगाने जुटा विभाग, स्टाफ और लोग भी परेशान
गुंडरदेही/बालोद – ब्लॉक मुख्यालय से 12 कि मी दूर स्थित ग्राम पंचायत भाठागांव आर के शास पूर्व माध्य शाला में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया था. जिसमें 45+ उम्र के लोगो को दूसरा डोज और 18+उम्र को कोविशिल्ड का पहला डोज़ लगाया गया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से भारी अव्यवस्था देखने को मिला. आधी अधूरी तैयारी के साथ शिविर का आयोजन ये दर्शाता हैं कि स्वास्थ्य विभाग कितना लापरवाह है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई जिम्मेदार कर्मचारी भी मौजूद नही था. गांव के लड़कों के द्वारा ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा था। साथ ही साथ वैक्सीन की भारी कमी भी रही । कुल 104 लोगो का रजिस्ट्रेशन कराया गया और केवल 70 लोगो का ही टीकाकरण किया गया। टीका लगने के बाद किसी प्रकार से कोई दवाई का भी वितरण नही किया गया। उपस्वास्थ्य केंद्र भाठागांव आर के ए एन एम श्री मति जारके का कहना है कि टीकाकरण कार्ड दवाई एवं अन्य आवश्यक सामग्री की मांग किया गया था परन्तु कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं कराया गया हैं.
ये मांग स्वास्थ्य विभाग को किया गया
रजिस्टर, ग्लब्स, मास्क, सेनेटाइजर, डस्टबीन, कॉटन, मार्कर पेन, कोड फ्रीकिट, टैब-पेरासिटामोल 500,टैब- सेटराज़ीन 500,टैब- जिंक 500,और भी अन्य दवाइयां की मांग की गई थी परन्तु एक भी उपलब्ध नही हो पाया था। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिन भर शिविर में मौजूद कर्मचारियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था नही किया गया। टीकाकरण लगाने पहुंचे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया । आज भी (रविवार) बचे हुए ग्रामीणों का टीकाकरण होना है और तनातानी का माहौल निर्मित हो सकता हैं। स्वास्थ्य विभाग को इस ओर ध्यान देने की जरूरत हैं। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी (आर एच ओ) के न होने से बहुत असुविधा हुआ। टीकाकरण जिनका हो चुका है उनको टीकाकरण कार्ड भी नही दिया जा रहा हैं इतनी बड़ी लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की ओर उजागर हो रहा हैं। लोगों ने कहा खंड स्वास्थ्य अधिकारी गुंडरदेही को इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करना चाहिए।
ये बड़ी खबर भी देखें