पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन 01 जुलाई तक

बालोद- आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त श्रीमती माया वारियर ने बताया कि जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, नर्सिंग काॅलेज, आई.टी.आई. एवं पाॅलीटेक्निक काॅलेज में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता रखते हैं, उन्हें जानकारी दी गई है कि कोविड-19 लाॅकडाउन के कारण महाविद्यालय में प्रवेश तथा परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित होने के कारण शिक्षा सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति हेतु वंचित विद्यार्थियों के लिए आॅनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा बारहवीं से उच्चतर) के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाईट एमपीएससी डाॅट एमपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन स्लैश सीजीपीएमएस पर आॅनलाईन की जा रही है।  उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में पात्र लंबित विद्यार्थी द्वारा आॅनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) तिथि 01 जुलाई 2021 तक निर्धारित की गई है। ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक करने हेतु 03 जुलाई 2021 तक, सेंक्शन आॅर्डर लाॅक करने हेतु 07 जुलाई 2021 तक और केवायसी रिपोर्ट जमा करने हेतु 08 जुलाई 2021 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 के छात्रवृत्ति से वंचित विद्यार्थियों को अंतिम अवसर प्रदाय किया जा रहा है। वर्ष 2020-21 में जिन विद्यार्थियों द्वारा पूर्व में आवेदन कर दिया गया है, वे दोबारा आवेदन न करें। 

ये खबर जरुर देखें

You cannot copy content of this page