वनांचल के लोगों को प्रेरित करने पटेली संकुल के समन्वयक बीएम साहू ने लगवाया टीका
डौंडी।
वनांचल डौंडी विकास खंड के संकुल केंद्र पटेली के संकुल समन्वयक श्री बी एम साहू ने स्वयं कोरोना के इस जंग में टीकाकरण करवा कर समस्त कर्मचारियों परिजनों व क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरक बनें। श्री साहू ने कहा कि वेक्सीन लगवाते समय मुझे दुनिया में फैले कोरोना महामारी से जीत का अनोखा अनुभव हुआ। मैं समस्त युवा साथियों को वेक्सिनेशन के लिए अपील करता हूँ। इस लड़ाई में स्वंय आगे आएं अंधविश्वास को दूर कर स्वस्थ लोगों को शत प्रतिशत वेक्सिन के लिए प्रेरित करें।