भाजपा जिला बालोद द्वारा 23 जून से 6 जुलाई तक होंगे विविध कार्यक्रम , प्रभारी नियुक्त किए गए
बालोद-स्थानीय जिला भाजपा द्वारा आगामी 23 जून से 06 जुलाई तक जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकान्त पवार की अगुवाई में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला भाजपा महामंत्री प्रमोद जैन ने बताया कि आगामी 23 जून को डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के जिला प्रभारी किशोरी साहू (जिला महामंत्री) एवम जिला सह प्रभारीगण जयेश ठाकुर (जिला मंत्री) तथा दानवीर साहू व 23 जून को ही आयोजित संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
प्रेमप्रकाश पाण्डे (पूर्व मंत्री छग०शासन)होंगे । इस कार्यक्रम के जिला प्रभारी श्रीमती संध्या भारद्वाज (जिला उपाध्यक्ष) तथा सह प्रभारी नरेश साहू (उपाध्यक्ष जिला भाजपा) होंगे ।आगामी 24 जून को मंडल स्तर पर संगोष्ठी एवं वृक्षारोपन कार्यक्रम सम्पन्न होगा । इसी तरह आगामी 25 जून को शुक्रवार को चिंतन शिविर का वर्चुवल कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11:00 बजे से 12:30 बजे तक सम्पन्न होगा।कार्यक्रम के मुख्यवक्ता विक्रम देव उसेण्डी (पूर्व सांसद कांकेर लोक सभा क्षेत्र व पुर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ) होंगे ।तथा कार्यक्रम के जिला प्रभारी किशोरी साहू (जिला महामंत्री) तथा सह प्रभारी नरेश यदु (उपाध्यक्ष जिला भाजपा)होंगे ।इसी दिवस 25 जून को शाम 4 बजे आपातकाल पर प्रेस कांस्फ्रेंस का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम के मुख्यतीथि संतोष पांडेय ( सांसद राजनांदगांव ) होंगे तथा इस कार्यक्रम के प्रभारी नरेश यदु (उपाध्यक्ष जिला भाजपा) तथा सह प्रभारी दानवीर साहू होंगे ।इसी तरह आगामी 26 जून को आपातकाल पर उदबोधन होगा तथा मीसा बंदी परिवार का सम्मान किया जाएगा ।इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता राजीव अग्रवाल ( प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ) होंगे।तथा इस कार्यक्रम के प्रभारी नरेश यदु तथा सह प्रभारी दानवीर साहू होंगे । इसी तरह आगामी 27 जून को मन की बात कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी 9 मंडलों के प्रत्येक बूथ पर बैठ कर आयोजित किया जाएगा।इस कार्यक्रम के प्रभारी ठाकुर राम चन्द्राकर ( उपाध्यक्ष जिला भाजपा ) तथा सह प्रभारी शरद ठाकुर (मंत्री जिला भाजपा) होंगे।भाजपा मंडल के द्वारा प्रत्येक बुथ पर बैठकर आयोजित किया जाएगा जहाँ कम से कम 05 वृक्ष लगाया जाएगा।