राहुल गांधी के जन्मदिन पर जिलेभर में वृक्षारोपण और राशन वितरण करेगी बालोद जिला युवा कांग्रेस

बालोद। 19 जून 2021 को छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष , युवाओं के मार्गदर्शक , एक जननायक राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर बालोद जिले में युवा कांग्रेस द्वारा सभी ब्लॉक में वृक्षारोपण , राशन , मेडिकल किट वितरण जैसे मानवीय कार्यों का आयोजन किया जाएगा । पार्टी द्वारा श्री राहुल गांधी जी के मानवीय व समाजसेवी विचारधारा को आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु ये आयोजन किये जाने का निर्णय लिया है ।।
जिलाध्यक्ष प्रशांत ने बताया कि हाल ही में महामारी के दौर में जैसे देशभर में हमने लोगों को ऑक्सीजन की कमी से जुझते हुए देखा , उसी को मद्देनज़र रख पर्यावरण का ख्याल रखा जाएगा और महामारी में आर्थिक रूप से कमज़ोर हो चुके लोगों को राशन वितरण कर राहत पहुंचाई जाएगी ।ज्ञात हो कि महामारी के दौर में और उससे उभरने के बाद भी युवा कांग्रेस बालोद द्वारा निरन्तर मेडिकल किट व राहत सामग्री आमजनों तक पहुंचने का कार्य किया जाता रहा है , जो आगे भी जारी रहेगा ।

You cannot copy content of this page