ड्यूटी लगी है तो ये भी करना पड़ेगा – स्कूल में पंखा बना रहे यह शख्स इलेक्ट्रीशियन नहीं,शिक्षक है!आखिर क्या है इस तस्वीर के पीछे कहानी, पढ़िए खबर
बालोद। यह तस्वीर नए शिक्षा सत्र के पहले दिन की है। यह नजारा बालोद ब्लाक के सांकरा ज मिडिल स्कूल का है। जहां पर शिक्षक पहले दिन अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहे। कुछ विभागीय काम करते रहे तो कुछ बिगड़े हुए चीजों को ठीक भी करने में लगे रहे। दरअसल में यहां के स्टाफ रूम का पंखा खराब हो गया है। जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो पंखा खराब होकर बंद था। तो खुद ही शिक्षक पंखा बनाने में जुट गए। जब हम यहां पहुंचे तो इस तरह इलेक्ट्रिशियन जैसा काम करते नजर आए। ज्ञात हो कि शासन ने 16 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू कर दिया है। फिलहाल बच्चों को नहीं बुलाया जा रहा है। सिर्फ शिक्षक ही आएंगे। बच्चों की पढ़ाई पिछले सत्र की तरह ऑनलाइन व मोहल्ला क्लास के जरिए होगी। उन्हें किताबें भी घर पहुंचा कर दी जाएगी। पहले दिन किताबे नहीं पहुंच पाई है।