बालोद।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की 5 वर्षों के कार्यकाल में आधा कार्यकाल खत्म हो चुका है। 17 जून को ढाई वर्ष के इस कालखंड में जनता से किए सभी वादे तोड़ इस काल खण्ड को धोखाधड़ी ,विश्वासघात और अराजकता के काले अध्याय के रूप में भी जाना जाएगा। उक्त बातें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू ने भाजपा जिला कार्यालय बालोद में जारी प्रेस कान्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेश की सरकार ने पवित्र गंगाजल हाथ में लेकर किए गए तमाम घोषणाओं की जिस तरह अवहेलना की है वैसा अन्य उदाहरण देश में कोई नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने बालोद जिले के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल के सरकार का 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है और यह ढाई वर्ष का कार्यकाल काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा जितने वादे सरकार ने किए थे उन तमाम वादों की अवहेलना इस सरकार ने की है यहां पर पूर्ण शराबबंदी का सरकार ने वादा किया था परंतु होम डिलीवरी देकर सरकार ने शराब विक्रय को बढ़ावा दिया है। इसका दुष्प्रभाव रोज दिख रहा है इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता अभी-अभी महासमुंद में एक ही परिवार में 6 आत्महत्या की हृदय विदारक घटना सामने आई है। जिसका मूल कारण शराब को ही बताया जा रहा है। इस पर आबकारी मंत्री कहते हैं कि छत्तीसगढ़ का आदमी मेहनत करता है शराब के बिना उनका काम नहीं चलता। इसके साथ ही बदहाल कानून व्यवस्था भी प्रदेश में एक बड़ा विषय है जो छत्तीसगढ़ शांति का टापू था वह देखते-देखते अपराध का गढ़ में बदल गया है। प्रदेश में पिछले 2 वर्ष में 1828 हत्या 1281 हत्या के प्रयास 4940 बलात्कार 12865 चोरी 133 डकैती और 855 लूटपाट के मामले सामने आए हैं। वही रोजाना औसतन सात बलात्कार हो रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र का संरक्षण प्राप्त कोरवा जनजाति की नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और पिता बहन समेत उसकी हत्या जशपुर की बेटी को अलग-अलग लोगों को बेचना जिसके बाद अंततः युवती द्वारा आत्महत्या सहित केशकाल में नाबालिग आदिवासी किशोरी से सात सात लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म यह सब घटनाएं बताती है कि सरकार में कानून व्यवस्था कैसी है। मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के क्षेत्र बठेना में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या का आज तक पता नहीं चल पाना कानून व्यवस्था की बदहाली को दर्शाता है। यहां पर किसानों के कर्ज माफी का वादा था परंतु आज प्रदेश की जनता करोड़ों का कर्जदार बन रहा है हर महीने सरकार हजार करोड़ से अधिक का कर्ज लेकर हम सबको हमेशा के लिए कर्जा दार बना दिया गया है। इसके साथ ही पिछले 3 वर्षों में करीब 300 किसानों ने आत्महत्या की है केवल 10 महीने में 140 किसानों ने आत्महत्या की है। जिसकी बात शासन ने स्वीकारी है। परंतु कोई मुआवजा नहीं दिया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को 6 लाख आवास में से 4.80 लाख आवास कांग्रेस सरकार ने वापस कर दिया बेरोजगारी तो यहां चरम सीमा पर है यहां पर जो चयनित शिक्षक अभ्यर्थी हैं उनकी प्रताड़ना की जा रही है। पीएससी में अराजकता चरम पर है प्रदेश के 10 लाख बेरोजगारों को ₹2500 बेरोजगारी भत्ता देने के नाम से सरकार सत्ता में आई थी। छत्तीसगढ़ में करीब 25 लाख युवा बेरोजगार पंजीकृत हैं निराशा तो यह है कि प्रदेश में 5000 युवाओं को नौकरी से भी निकाला गया है। कोविड काल में भी सरकार पूरी तरह असफल रही जब दूसरी लहर यहां फैल रहा था लोग मर रहे थे तब भूपेश बघेल असम चुनाव प्रचार पर थे। जहां पर 13 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गई है वहीं प्रदेश में मिले टीके में से 30% से अधिक को बर्बाद कर देने का कलंक को भी इस सरकार पर है और यह सरकार भ्रष्टाचार के मामले में भी नंबर वन पर है। महासमुंद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए उपहार सामग्री रेडी टू इट मे अकेले एक जिला में 30 लाख की हेरा फेरी के मामले मे विभाग का अधिकारी धरना देना शासन के कार्य को दर्शाता है सहित कई ऐसे मामले हैं जिसमें भ्रष्टाचार देखने को मिला। प्रदेश में असहमति की आवाजों का भी दमन किया गया है। अभिव्यक्ति की आजादी का भी हनन किया गया। टूल किट मामले को उजागर के कारण पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर मुकदमा लाया गया। बार-बार पुलिस भेज कर अपमानित किया गया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ अनेक बार मुकदमे किए गए। मीडिया जगत के लोगों को ऊपर बर्बर आक्रमण किया गया। कांग्रेसी नेताओं द्वारा पत्रकारों की पिटाई की गई। इसके साथ ही नीति आयोग की रिपोर्ट में भी हर मामले पर सरकार फिसड्डी साबित हुई है। इस पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ के जिला अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा,देवलाल ठाकुर, शाहिद खान, जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव, जिला मंत्री जयेश ठाकुर,तोमन साहू,दानवीर साहू,एकांत पवार सहित अन्य मौजूद रहे।