बालोद/ गुंडरदेही। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने आज ब्लाक के ग्राम रजोली व जरवाय में पहुंचकर दो सर्पदंश शिकार महिलाओं के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। जो पिछले दिनों स्वर्गवासी हो गए।
ग्राम रजोली में पुरोहित चतुर्वेदी की पत्नी धनेश्वरी चतुर्वेदी व जलवाय में उदय राम साहू की पत्नी मनसीर बाई साहू की मौत सर्पदंश से पिछले दिनों हुई है।
इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है तो वही परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संसदीय सचिव ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया और घर पहुंचकर शोक परिवार को आर्थिक सहयोग किया। साथ ही मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
संसदीय सचिव व विधायक कुंवर निषाद ने लोगों से भी अपील की है कि सर्पदंश के मामले में बैगा गुनिया के चक्कर से बचे, समय रहते पीड़ित को अस्पताल पहुंचाये ताकि उनकी जान बचाई जा सके।
इस शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य मोखा दीपक साहू, बोदल जनपद सदस्य सलीम खान, सरपंच लक्ष्मी बाई, ओमप्रकाश नेताम, रामेश्वर चंद्राकर, श्यामलाल साहू, शेखर साहू, उदयराम ठाकुर, ईश्वरी चंद्राकर, अक्तू राम साहू, गोपी चंद्राकर, सुगेश्वर साहू व अन्य स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।