जब अर्जुनी के ऑईल मिल में लगी आग….मिल हुआ धुआ धुआ,पैकिंग मटेरियल हुआ जल कर राख..देखे वीडियो

दादू सिन्हा, धमतरी

जिले के अर्जुनी क्षेत्र के पीबीएस आयल मिल में रविवार की रात अचानक लग गई।सूचना मिलते ही धमतरी से दमकल की 2 वाहन पहुंची और कर्मचारियों के मदद से आग को काबू में पाया गया।

आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।नुकसान लगभग 10 लाख का बताया जा रहा है।

गनीमत रही कि आग तेल में नहीं बढ़ पाया, स्टोर में कार्टून जहां भरे थे वहां ज्यादा आग लगी थी। यहां सर्वोत्तम राइस ब्रान आयल का उत्पादन होता है, दमकल की टीम में कृष्णा हिरवानी, नोहर यादव,जितेश साहू, नरेंद्र राव शिंदे, नंद कुमार निषाद और दिलीप निषाद शामिल थे।

दमकल टीम के नरेंद्र शिंदे ने बताया कि जैसे दमकल को सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग बुझा ली गई, आग बुझाने के लिए लगभग 8 हजार लीटर पानी की खपत हुई है।

You cannot copy content of this page