जिले में सरकारी काम और शादियों को लेकर बालोद कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश, पढ़िए अब क्या है

बालोद। बालोद जिले हमें सरकारी कामकाज व शादी के आयोजनों को लेकर बालोद कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने एक नया आदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने सभी सरकारी दफ्तरों को गाइडलाइंस का पालन करते हुए कामकाज शुरू करने आदेशित किया है तो वहीं दूसरी ओर शादियों में अब 20 की जगह 50 लोगों की अनुमति मिल जाएगी। दोनों पक्षों से 25- 25 लोगों की अनुमति दी जा सकेगी. कुछ दिन पहले 20 लोगों की अनुमति देने आदेश जारी हुए थे. इसके पहले बालोद जिले में 10 लोगों की अनुमति मिली थी.कोरोना के घटते केस को देखते हुए अब थोड़ी ढील दी जा रही है लेकिन शादी में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा। लापरवाही पर कार्रवाई होगी।

You cannot copy content of this page