देसी के बाद अब विदेशी मदिरा दुकान भी खुलेंगे, विदेशी मदिरा एवं बीयर के नगद विक्रय की अनुमति आदेश जारी
छग।राज्य शासन द्वारा समस्त विदेशी फुटकर मदिरा दुकानों से विदेशी मदिरा एवं बीयर तथा प्रीमियर मदिरा दुकानों से निर्धारित प्रीमियर रेज की विदेशी मदिरा एवं बीयर के नगद विक्रय की अनुमति दी गई। इसी तारतम्य में सभी जिले कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा जिले के विदेशी मदिरा दुकानों सेे विदेशी मदिरा एवं बीयर के नगद विक्रय किये जाने हेतु आदेशित किया जा रहा है। अपने अपने जिले में कोरोना की स्थिति के हिसाब समय व व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया जा रहा है। मदिरा प्रेमियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि इसके पहले शराब दुकान खोलने का आदेश देकर शासन ने देसी दुकानें खोल चुकी है। विदेशी में ऑनलाइन शराब बिक्री चल रही थी अब काउंटर से भी शराब खरीद सकेंगे। दोनो दुकान में ऑनलाइन व्यवस्था पूर्ववत लागू रहेगी।