पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने दान की सब्जी
बालोद। कोविड-19 सेंटर के संचालन में शासन-प्रशासन तो अपना पूरा फोकस किया हुआ है तो वहीं विभिन्न समाज संगठन भी इसके संचालन में समय-समय पर मदद करता आया है और इसी क्रम में पूर्व सैनिकों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया व जिले के कोविड-19 सेंटरों में एक दिन में होने वाले सब्जियों की खपत का खर्च उठाया व आवश्यक सब्जियां दान की गई। इस क्रम में पाकुर भाट आइसोलेशन सेंटर पहुंचकर पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला बालोद के द्वारा एसडीएम रामसिंह ठाकुर व तहसीलदार रश्मि वर्मा को सब्जी दिया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व सैनिक अध्यक्ष चंद्र कुमार साहू सचिव राकेश कुमार साहू उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, पूर्व सैनिक नंद किशोर साहू कोषाध्यक्ष मौजूद रहे।