सिलेंडर फटने से घर जला था फरवरी में, विधायक ने दिलवाया 82 हजार रुपये मुआवजा

बालोद। ग्राम परसदा (मोखा) में युवराज साहू के घर में फरवरी में सिलेंडर फटने से बड़ी घटना हो गई थी। इस घटना में उनके घर का बहुत सा सामान जल गया था। घर को भी काफी नुकसान हुआ था। घटना के वक्त विधायक ने भी इसे गंभीरता से लिया था व संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए कहा था। जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का आकलन किया था। उस समय फंड प्राप्त नहीं हुआ था इसके लिए लगातार विधायक द्वारा प्रयास भी किया जाता रहा। अंततः मुआवजा राशि प्राप्त हुई। जिसका चेक पीड़ित को दिया गया। तहसील कार्यालय गुंडरदेही में ग्राम परसदा(मो) के युवराज साहू को गैस सिलेंडर फटने से घर जलकर खाक हो जाने के कारण 82,100 ₹ की राशि एवं सूखा राशन किट आर्थिक सहायता अनुदान रूप में छ ग शासन के संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवरसिंह निषाद एवं तहसीलदार अश्वन पुशाम के द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू,रवि राय, के के राजू चंद्राकर, मो सलीम, फैजबख़्स,डॉ मानसिंह सार्वा,मोंटू चंद्राकर, पूनम साहू उपस्थित रहे।

इधर कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को नगर पंचायत गुंडरदेही वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद श्रीमती हेमलता सोनी जी के निधि से सूखा राशन किट ,मास्क, सैनिटाइजर का वितरण माननीय संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही श्री कुंवर सिंह निषाद के करकमलों से किया गया!
इस अवसर पर श्री भोजराज साहू जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही ,श्री रवि राय जी अध्यक्ष नगर कांग्रेस ,श्री के के राजू चंद्राकर जी, श्री गोकरण सोनकर जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत गुंडरदेही, श्री मो. सलीम जी पार्षद ,श्री विजय कोरे जी, श्री विजयपाल बेलचंदन जी, श्री फैज बख्श जी, डॉ मानसिंह सार्वा जी, श्री मोंटू चंद्राकर, श्री सोहन सोनी जी ,श्री पूनम साहू जी उपस्थित रहे!

You cannot copy content of this page