November 23, 2024

धूम्रपान निषेध दिवस-सिगरेट से सतर्क रखने बने भूत, लोगों को किया गया धूम्रपान न करें अपील

बालोद
इंडियन रेडक्रास सोसाइटी बालोद व राक स्टार फिटनेस व कल्चरल ग्रुप दल्लीराजहरा द्वारा बच्चों को तम्बाकू से दुर रहने हेतु विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर रेल्वे इंस्टीट्यूट दल्लीराजहरा में समाजिक दुरी व कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए जागरुकता अभियान चलाया गया। खेल के प्रति रुचि रखने वाले सभी बच्चो को उनके समूह में जाकर नशा पान व तम्बाखु से होने वाली बीमारियो के संबंध मे सिगरेट का रुप धारण कर चन्द्रशेखर पवार ने बताया कि तम्बाखु से कैंसर, फेफडो, व दिल की बीमारी होती है। तम्बाखू व नशापान से पूरा विश्व व्यापत हो रहा है ,कम उम्र के बच्चो में आज नशा घर कर गया है। आयोजन के मुख्य अतिथि अलीम खान नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा थे। विशेष अतिथी टी.ज्योति पार्षद वार्ड 26, समाजसेवी राजू कुकरेजा, संतोष चोपडा, रणजीत सिंह राणा, संतोष डडसेना,प्रमोद जैन व कोच मार्तण्ड सिंह थे। अलीम खान ने कहा कि बच्चे हमारा भविष्य है हमे इन बच्चो को सम्भालना चाहिए ताकि बच्चे नशा व तम्बाकु से दुर रहे। साथ में कोविड के समय बच्चे सामाजिक दुरी का पालन करते हुए मास्क जरुर लगाए। टी.ज्योति पार्षद ने कहा कि नशा से दूर रहकर हम स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते है। खेलने वाले बच्चो को तम्बाखु से दुर रहना चाहिए। बच्चो द्वारा गीत ,नाटक से लोगो को जागरुक करने का प्रयास किया गया। कु.सोना द्वारा मधुर गीत गाकर लोगो से ताली बटोरी, वही सेजल, नाफिया, नेहा , सौम्यक,हर्षा,केटी रणबीर , क्षमा, सोनी, प्राची द्वारा नृत्य से सभी प्रसन्न हुए। सभी बच्चो को जनाब अलीम खान ,बालाजी ड्रेसेस, बबलू स्पोर्ट्स , राणा रोड लाइन्स द्वारा नगद पुरस्कार दिया गया । रेडक्रास बालोद द्वारा उपस्थित सभी सदस्यो को मास्क व साबुन का वितरण कर अनिवार्य रुप से लगाने प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर रेडक्रास बालोद व फिटनेश ग्रुप के सदस्य पप्पू भाई, भीम सोनकर, नरेन्द्र ग्वाल, रेडक्रास जिला संयोजक चन्द्रशेखर पवार, केटी, हर्षा, बाबु, व अन्य बच्चो के साथ रेल्वे कर्मचारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page