सामान लेने जा रही लड़की से छेड़खानी, दल्ली पुलिस ने भेजा युवक को जेल

दल्लीराजहरा – नाबालिग युवती से छेड़छाड़ के मामले में वार्ड क्र 25 के युवक सोनू ठगेल पिता स्व विजय ठगेल उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया। घटना बीती रात की है। नाबालिग युवती घर से सामान लेने के लिए दुकान जा रही थी जिसका युवक द्वारा पीछा कर सुनसान जगह में पकड़कर अनाचार का प्रयास किया गया | युवती द्वारा छुड़ाकर घर जाकर अपने परिजनों को इसकी सुचना दी | युवती के परिजनों द्वारा युवक को समझाईश देने का प्रयास किया किन्तु युवक द्वारा उनके परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी। इसके पश्चात् युवती एवं उसके परिजनों द्वारा राजहरा थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस द्वारा धारा 354 294 506 भादवी एवम 7, 8 पाक्सो एक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया | आरोपी को शिकायत दर्ज होते ही घटना के कुछ घण्टों बाद पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था जिससे उसे भागने का मौका नही मिला।

You cannot copy content of this page