हाथी प्रभावित गांव में पहुंचे मंत्री प्रतिनिधि पीयूष, ग्रामीणों को दिलाया भरोसा व बढ़ाया हौसला, जहां हुई किसान की मौत उनके खेत का भी देखा हाल, जानिए अब कहां हैं हाथी?
डौंडी – हाथी प्रभावित क्षेत्र अरज गुंडरा ग्राम के छपर पारा में हाथी के पटकने से हुई ग्रामीण किसान की मौत व फसलों की हुई नुकसानी का जायजा व ग्रामीणों का हौसला बढ़ाने मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ,श्रीमती बसंती दूग्गा अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडी , ,पुनीत सेन उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडी छपरपारा पहुंचे। ग्रामीणों से मिलकर जिस खेत के झोपड़ी में मृतक भगवान सिंह व उसका चचेरा भाई देवाल सिंह सोये थे, जिसे हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया थ व देवाल सिंह के खेत मे लगे केला के पेड़ों को उखाड़कर फेक दिए उक्त केले के पेड़ में केला लगा हुआ था। वही उसके खेत मे लगी सब्जी की फसल को भी नुकसान पहुंचाया, उसको भी देखा गया। छपरपारा के दो किसानों के काट कर रखी धान की फसल को भी हाथियों के द्वारा किये नुकसान का जायजा लिया। मंत्री प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को हाथियों से बचने के लिए खेतो से चार पांच बजे तक घर आने व अकेले जंगल की ओर नही जाने की अपील की व रात्रि में घर से बाहर ना निकलने की बात कही। साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हाथी से हुई मौत को लेकर मृतक के परिजनों को वन विभाग से जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा। साथ ही हाथियों द्वारा कृषक के धान फसल की व ग्रामीण के घर के बाउंड्रीवाल को तोड़े जाने का मुआवजा प्रकरण बनाने वन विभाग के अधिकारियों कहने की बात कही। इस अवसर पर भोज साहू ज़ोन प्रभारी घोटिया (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंडी) ,अरूण रावत सेक्टर प्रभारी ,सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इधर डीएफओ मयंक पांडे व उनकी टीम ने भी प्रभावित गांव का जायजा लिया और ग्रामीणों को पूरी सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया। उन्हें कहा गया कि हाथियों को किसी तरह से ना छेड़े। जो भी मुनादी हो रही है उनका पालन करें।
वहीं हाथी दल का वर्तमान लोकेशन शाम 6.30 बजे की स्थिति में कक्ष क्रमांक 123 RF, खुर्सीटिकुर बांध के नीचे तरफ बताया जा रहा है।
.
वही रात 8 बजे तक की स्थिति में हाथियों का दल खुर्सी टिकुर डैम से निकलकर सुरडोंगर, लिमउडीह नवापारा की तरफ जाते देखा गया है।