छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने बीईओ से शीघ्र अनुकंपा सहित अन्य प्रमुख मांगों पर की चर्चा


डौण्डी लोहारा– छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन डौण्डी लोहारा के ब्लॉक पदाधिकारी आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर. सी. देशलहरा से दिवंगत शिक्षकों के परिवार को शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति, अर्जित अवकाश नगदीकरण जब से नियमितीकरण हुवा है तभी से,अंशदायी पेंशन योजना भुगतान, संविलियन के पूर्व जो भैषजिक अवकाश व अर्जीत अवकाश का भुगतान एवं लंबित डी. ए. की एरियस राशि समयमान वेतनमान सर्व शिक्षा अभियान व शिक्षा विभाग की सभी विषयों पर चर्चा हुई। इस पर शीघ्र निराकरण हेतु आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष माधव साहू,संयोजक बीरबल देशमुख, उपाध्यक्ष शिवेंद्र बहादुर साहू, नीलेश देशमुख ,नरेंद्र साहू, घनश्याम साहू आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page