November 22, 2024

जब बालोद शहर के इस कोविड केयर सेंटर में ही हुई कोरोना संक्रमित वर वधु की शादी,,, टिकावन में मिले पैसों को राशन के लिए भी किया दान, पढ़िए रोचक कहानी

बालोद। बालोद शहर के महावीर आईटीआई में संचालित महावीर कोविड कोविड सेंटर में अक्षय तृतीया पर एक अनूठी शादी हुई। पुतला पुतली के जगह यहां पर दो कोरोना संक्रमित वर वधु की शादी रचाई गई। दल्ली राजहरा की वधु कांति साहू व बरही के वर चंद्रकांत साहू की शादी यहां हुई। दरअसल में अक्षय तृतीया के रिवाज को निभाने उन्होंने इस दिन दूसरी शादी की। 2 माह पहले ही फरवरी में इनके फेरे हो चुके हैं। फिलहाल दोनों कोरोना के शिकार है और महावीर कोविड सेंटर में भर्ती हैं।

अक्षय तृतीया के एक दिन पहले ही सेंटर इंचार्ज दुष्यंत सोनबोइर, शंभू साहू व अन्य प्रमुख लोगों को ख्याल आया कि क्यों न अक्षय तृतीया में कुछ खास किया जाए और फिर कोरोना मरीजों की मानसिकता को बदलने उन्हें खुशियां देने के लिए शादी का आयोजन किया गया।

सभी रस्मों रिवाजों को निभाते हुए दूल्हा चंद्रकांत साहू व दुल्हन कांति साहू की शादी कराई गई।

अन्य कोरोना मरीज उनके परिजन बने। कोई घराती बना तो कोई बराती बना। इस नव वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए शहर से भी गणमान्य नागरिक मोहन भाई पटेल, डॉ प्रदीप जैन सहित अन्य लोग भी पहुंचे।

टिकावन में प्राप्त राशि को दूल्हा दुल्हन ने शादी के बाद कोविड सेंटर में लोगों को सेवा के लिए दान किया। उस पैसे से राशन का सामान खरीदा गया।

कुल मिलाकर यह अक्षय तृतीया उन वर वधू के लिए यादगार रहा ही यहां भर्ती हर मरीज के लिए यादगार बन गया।

इन्हें आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे डॉ प्रदीप जैन ने कहा कि महावीर कोविड सेंटर की यही एक खास पहचान है यह अस्पताल की तरह नहीं लगता बल्कि यहां का माहौल ही अलग है कि लोग यहां भर्ती होना चाहते हैं। किसी को कोरोना होता है तो लोग उनके पास फोन करते हैं कहते हैं कि हमें दूसरे अस्पताल नहीं हमें महावीर कोविड केयर सेंटर जाना है। प्रदीप जैन ने इसके लिए अस्पताल प्रबंधन सहित डॉक्टर स्टाफ के कार्यों को भी सराहा जिनके मार्गदर्शन में यहां भर्ती मरीजों का बेहतर इलाज हो रहा है।

बता दें कि इस सेंटर में स्वस्थ हुए लोगों को विदाई करते वक्त बकायदा पौधे देकर सम्मानित भी किया जाता है। अक्षय तृतीया के दिन भी शाम को 5 लोग स्वस्थ हुए जिन्हें पौधे देकर विदा किया गया।

अक्षय तृतीया के इस आयोजन में प्रमुख रूप से मीणा गोस्वामी, पूजा गोस्वामी, अंजनी शर्मा, खेमलता सिन्हा, दानी साहू, टैनिक यादव, त्रिवेणी ठाकुर, लोचन राम सिन्हा, दीपक यादव, टोमन दास मानिकपुरी व अन्य भर्ती सदस्यों व सेंटर के सभी स्टाफ का योगदान रहा।

You cannot copy content of this page