बालोद। वर्तमान में जब पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो समाज में कुछ ऐसे लोग भी है जिन्होंने अपने जज्बे और जुनून के बल पर समाज में बेहतर कार्य करते हुए समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। युथ फ़ॉर यूनीवर्सल एंड वोलिएंट्री एक्शन द्वारा ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें नेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड 2021 दिया गया है। छत्तीसगढ़ से इस अवार्ड के लिए सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल सांकरा ज के व्याख्याता विवेक धुर्वे का चयन हुआ है। नेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड 2021 समाज के उन युवाओं को समर्पित है जिन्होंने शिक्षा व समाज सेवा आदि क्षेत्रों में कार्य करते हुए एक नई मिसाल कायम की है । श्री धुर्वे ने पूरे छत्तीसगढ़ में अपने नवाचार से पहचान बनाई है। जिनको बोला जाता है कार वाले गुरुजी। अपने कार के म्यूजिक सिस्टम से गढ़ दिया बच्चों का भविष्य।
विवेक धुर्वे ने अप्रैल 2020 से ही बच्चों को ऑनलाइन कक्षा से जोड़ दिये थे। कोरोना काल मे मोहल्ला कक्षा की शुरुआत सभी बच्चों को प्रतिदिन सेनेटाइजर किया जाता था, पूरे भवन को सेनेटाइजर किया जाता था।बच्चों को मास्क का वितरण भी किया जाता था। जिले स्तर पर भी ऑनलाइन कक्षा लेकर जिले के सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखा था। जिले में तकनीकी ट्रेनिंग भी सभी प्राचार्य व शिक्षको को इनके द्वारा दी गई थी। कोरोना वैश्विक महामारी में जहाँ पूरे स्कूल बंद थे वहाँ शिक्षा रूपी दीपक जला रहे थे। आज इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए ही उन्हें ये अवार्ड मिला।