दादू सिन्हा
धमतरी । तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केरेगांव पुलिस के मुताबिक बनिया तालाब आमापारा धमतरी निवासी शिवा यादव उम्र 22 वर्ष अपने जीजा डोमेश्वर यादव 32 ग्राम नर्मदा गुरुर के साथ मोटरसाइकिल में घूमने के लिए निकले थे, तभी गट्टासिल्ली मार्ग में अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गया, जिससे शिवा यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डोमेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि घटना देर रात 9 बजे की है। रात भर मृतक और घायल मौके पर ही पड़े रहे, सुबह जब राहगीरों की नजर पड़ी, तब केरेगांव थाना को सूचना दी गई। केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल डोमेश्वर यादव को जिला अस्पताल भिजवाया गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवा दिया गया है।