गुरुर। गुरुर के व्यापारी एवं समाजसेवी सोनु सोनवानी का कहना है छत्तीसगढ़ सरकार का कोरोना टीकाकरण में आरक्षण बिल्कुल भी सही नही है। सरकार को ये बाध्यता खत्म करके युवा वर्ग को टीकाकरण के लिए जागरूक करना चाहिए। जानकारी के अभाव और जागरूकता की कमी की वजह से 18 साल के युवा लोग टीकाकरण के लिए आगे नही आ रहे है और जो जागरूक है वो युवा बाध्यता की वजह से टीकाकारण नही करवा पा रहे है। ऐसे में ना वैक्सिन जरूरतमंद लोगों को लग पा रही है और ना ही 18 साल से ऊपर के इच्छुक युवाओं को वैक्सिन लग पा रही है । नगर के सोनु सोनवानी ने सरकार से अपील की है कि आरक्षण खत्म कर और हर 18 साल से ऊपर के व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए। जो लोग वैक्सिन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके है, उसको भी मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है।