स्टेशनरी दुकान खोले जाने के आदेश पर एनएसयूआई ने जताया कलेक्टर का आभार, कुछ दिन पहले की गई थी मांग
बालोद। बालोद जिले में स्टेशनरी व बुक डिपो से संबंधित दुकानों को खोले जाने के आदेश पर एनएसयूआई ने कलेक्टर का आभार जताया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही एनएसयूआई द्वारा कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपकर सामने कॉलेज की परीक्षाओं को देखते हुए स्टेशनरी की दुकान खोलने की मांग की थी। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव जितेंद्र पाण्डेय ने कहा जिलाधीश का बहुत बहुत आभार जिन्होंने NSUI की मांग को प्रमुखता से लेते हुए बालोद जिले में स्टेशनरी दुकान कोरोना नियमों के साथ खोलने का फैसला किया। सभी साथियों से विन्रम अपील है कि आप सब कोरोना नियमों का पालन करते हुए परीक्षा संबंधित सामग्री को दुकानों से खरीद सकते है। मांग पूरी होने पर प्रदेश सचिव ने जितेंद्र पाण्डेय ने जिलाधीश महोदय का आभार जताते हुए सभी दुकानदारो व छात्र छात्रओं अपील है कि कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करें।
संबंधित खबर