November 22, 2024

परीक्षा सर पर, बुक डिपो बंद, कैसे करें तैयारी, लाकडाउन है? रास्ता निकालने NSUI ने दिया ज्ञापन

बालोद – छ. ग. उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार हेमचंद विश्वविद्यालय सहित कई अन्य विश्वविद्यालयों की ऑनलाईन परीक्षा 5 मई 2021 से आरंभ होने वाली है,जिसकी तैयारी हेतु छात्रों को उत्तर पुस्तिका,विषय सम्बंधित पुस्तको एवं अन्य स्टेशनरी की आवश्यकता पड़ेगी,किन्तु बालोद जिला लॉकडाउन है जिस कारण सभी बुक-डिपो,स्टेशनरी शॉप बंद है जिसके कारण छात्रों को परीक्षा के समय स्टेशनरी की समस्या का सामना करना पड़ेगा । छात्रों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए आज बालोद जिला NSUI ने जिलाधीश के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा और निवेदन किया कि लॉक डाउन के नियमो के अंतर्गत निर्धारित समय के लिए बुक डिपो को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए. उक्त ज्ञापन के दौरान बालोद NSUI जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव,NSUI प्रदेश सचिव जितेंद्र पांडेय,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र देशलहरा एवं NSUI जिला सयोंजक तिलक देशमुख उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page