November 22, 2024

1 मई से होने वाली टीकाकरण को लेकर सेंटरों में पर्याप्त सुविधा देने भाजयुमो ने कलेक्टर के नाम से सौंपा ज्ञापन

बालोद। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आदित्य पिपरे के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम से टीकाकरण केंद्र में पर्याप्त सुविधा प्रदान करने से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 18 वर्ष से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण का महा अभियान राज्य सरकार के सहयोग से 1 मई से प्रारंभ होना है। निर्धारित टीकाकरण को सफल बनाने हेतु प्रशासन द्वारा व्यवस्थित रूप से जिले के समस्त नगरीय निकाय के वार्डों में , ग्रामीण अंचलों के समस्त पंचायतों में केंद्र बनाने के साथ-साथ पर्याप्त सुविधा जैसे पानी टेंट, सेनेटाइजर व सुरक्षा सहायता की व्यवस्था आवश्यक रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि उपरोक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक सुविधा समस्त टीकाकरण केंद्र में उपलब्ध कराई जाए। साथ ही हम युवा मोर्चा के सदस्य गण उक्त महा अभियान हेतु प्रशासन को यथासंभव सहयोग करने हेतु भी संकल्पित है।

ज्ञापन सौंपने के लिए प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष आदित्य पिपरे के अलावा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजीव रिंकू शर्मा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शशि निषाद ,संजय साहू महामंत्री ग्रामीण मंडल भारतीय जनता युवा मोर्चा, एकांत पॉवर, कमलेश वाधवानी, सुप्रीत शर्मा पहुंचे थे। तो वही तहसीलदार रश्मि वर्मा को भी ज्ञापन दिया गया।

You cannot copy content of this page