बालोद के वार्ड पाररास में 40 लोग कोरोना के शिकार, देखिये और कहां-कहां बिगड़े हालात
हीरापुर, सिवनी, निपानी, परसोदा(झ) और पाररास कन्टेनमेंट जोन घोषित, आदेश जारी
बालोद। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर बालोद तहसील के ग्राम हीरापुर, सिवनी, निपानी, परसोदा (झ) और पाररास में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त ग्रामों के चौहद्दी को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। जारी आदेश में ग्राम हीरापुर के उत्तर दिशा में बघमरा, दक्षिण दिशा में सिवनी, पूर्व दिशा में झलमला और पश्चिम दिशा में बालोद को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार ग्राम सिवनी के उत्तर दिशा में हीरापुर, दक्षिण दिशा में तांदुला जलाशय, पूर्व दिशा में झलमला और पश्चिम दिशा में बालोद को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम निपानी के उत्तर दिशा में हल्दी एवं बेलौदी, दक्षिण दिशा में गोड़री एवं सोहपुर, पूर्व दिशा में नागाडबरी और पश्चिम दिशा में पीपरछेड़ी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम परसोदा(झ) के उत्तर दिशा में अंगारी, दक्षिण दिशा में देवारभाट, पूर्व दिशा में सोंहतरा और पश्चिम दिशा में चरोटा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। पाररास के उत्तर दिशा में खैरतराई, दक्षिण दिशा में बालोद, पूर्व दिशा में बालोद और पश्चिम दिशा में रानीतराई को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त कंटेनमेंट जोन के अतिरिक्त तीन किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है।
जारी आदेश अनुसार कन्टेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगी :-
उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जॉच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनेटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई.किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, घरों का एक्टिव सर्विलांस और खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
पाररास में 40 लोग कोरोना के शिकार
बालोद शहर के अलावा अब पाररास वार्ड में भी स्थिति बिगड़ती जा रही है। पाररास के दोनों वार्ड मिलाकर कुल 40 लोग कोरोना के शिकार हो गए हैं। पार्षद सरोजनी डोमन साहू ने बताया कि लगातार केस बढ़ रहे हैं। कई परिवार में 7 से 8 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं वही कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने मांग की है कि मुख्य मार्ग यानी राजनांदगांव अर्जुंदा बालोद मार्ग को चालू रखा जाए। क्योंकि इस मार्ग से कई लोग गुजरते हैं। भले पाररास बस्ती में बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।
ये खबर भी पढ़े क्लिक करे नीचे