November 22, 2024

EXCLUSIVE-आखिर क्या है इस वायरल हो रहे बच्चे की अजीबोगरीब तस्वीर के पीछे की कहानी, पढ़िए खुलासा, सिर्फ DailyBalodNews पर

वायरल मैसेज व फ़ोटो

बालोद। पिछले लगभग 1 हफ्ते से सोशल मीडिया में एक बच्चे की अजीबोगरीब तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें एक मैसेज भी आ रहा है कि ग्राम खुटेरी रंग या किसी किसी मैसेज में रंग कठेरा गांव का नाम बता कर लिखा गया है कि इस बच्चे के सिर पर सींग है। व राजनांदगांव में इसका जन्म हुआ है और बच्चा जीवित है तो वहीं चेहरे की बनावट भी अजीब होने से यह मैसेज और तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

इस तस्वीर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। तो कोई इसे सच तो कोई उसे फेंक मान रहा है। हमने जब इस तस्वीर के बारे में पतासाजी की तो कई बातें सामने आई। जो आपका भ्रम दूर करेगी। दरअसल में तस्वीर में जिसे सिंग बताया जा रहा है। वह कोई सिंग नही है बल्कि पीछे किसी चीज मसलन कपड़ा या किसी और की परछाई है। आप ध्यान से देखेंगे तो सब स्पष्ट समझ में आ जाएगा। वहीं बच्चे के जबड़े में विकृति है। जिसकी वजह से उसके चेहरे की बनावट अजीबोगरीब लग रही है। बच्चे का जबड़ा बाहर आ गया है। जो दांत जैसा दिख रहा है वह मसूड़ा है। जब हमने बच्चे के परिजनों के बारे में पतासाजी की तो यह तथ्य सामने आया कि उक्त बच्चा बालोद जिले गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खुटेरी रंग का है। रंग कठेरा का नही है। रंग कठेरा , खुटेरी रंग का पड़ोसी ग्राम है। वायरल तस्वीर एक बच्ची की है। हमारे पास बच्ची के माता, पिता, दादा दादी सभी के डिटेल्स हैं लेकिन पहले से इस तस्वीर को लेकर दुष्प्रचार हो चुका है इसलिए हम परिवार व मातृत्व के सम्मान को देखते हुए उनका नाम प्रकाशित नही कर रहे हैं। प्रसव 18 अप्रैल को हुआ है। पहले महिला को गुंडरदेही अस्पताल लाया गया था। जहां से राजनांदगांव रेफर किया गया। जहां प्रसव हुआ। अभी बच्ची का इलाज रायपुर के एक अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने बताया बच्ची का कहीं कोई सिंग नही है। यह बात पूरी तरह से अफवाह है। बच्ची का जबड़ा विकृत रूप में है। इसी का इलाज करवा रहे हैं। लोग बच्ची को लेकर किसी तरह का भ्रम न फैलाएं।

नोट-ऐसी रोचक व वायरल चीजों की सच्चाई सामने लाती खबर पाने के लिए हमारा नंबर 9755235270 एडिटर, दीपक यादव के नाम से सेव कर अपने ग्रुप में जरूर जोड़े व इस खबर को हर ग्रुप में वायरल करें।

You cannot copy content of this page