November 22, 2024

खबर का असर-संजीवनी एक्सप्रेस एंबुलेंस में हुई ऑक्सीजन की व्यवस्था


बालोद।जिलेभर की अस्पतालों में आपातकालीन सेवा के लिए तैनात संजीवनी एक्सप्रेस 108 की गाड़ियों में ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने की शिकायतें सामने आ रही थी इस संबंध में हमने प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की।

प्रकाशित खबर

जिसके बाद संबंधित कंपनी अलर्ट हुई और जहां-जहां भी ऑक्सीजन खत्म होने की शिकायत थी वहां त्वरित कार्रवाई करते हुए सिलेंडर की व्यवस्था की गई। तब जाकर संजीवनी एक्सप्रेस ऑक्सीजन से लैस हुई। ज्ञात हो कि ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने से मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले इस एंबुलेंस में हमेशा जान का खतरा बना रहता था। खासतौर से कोरोना व अन्य संदिग्ध मरीजों को अस्पताल तक लाने ले जाने के दौरान ऑक्सीजन की बहुत जरूरत पड़ती थी पर जहां अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई प्रभावित थी तो वहीं एंबुलेंस में भी ऑक्सीजन रिफलिंग नहीं हो पा रहा था। नतीजन एक के बाद एक जिले के अलग-अलग अस्पतालों के एंबुलेंस के ऑक्सीजन खत्म हो रहे थे और स्थिति खराब होती जा रही थी जिसको लेकर हमने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की जिसके बाद संजीवनी 108 से जुड़े हुए संबंधित अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया व ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम किया।

अब बालोद जिला अस्पताल के 108 सहित जहां-जहां भी ऑक्सीजन सिलेंडर ना होने के बात आ रही थी वहां ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम हो गया है संजीवनी 108 सेवा के डीएम अविनाश पांडे ने कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई में दिक्कत आ रही थी मामला संज्ञान में आने के बाद हमने तत्काल व्यवस्था करवा दी है। सभी जगह जहां जहां पर ऑक्सीजन की कमी थी वहां आपूर्ति की जा रही है अब कोई दिक्कत नहीं है।

इसलिए भी हो रही थी ज्यादा खपत

विभागीय सूत्रों की माने तो एंबुलेंस में इन दिनों ऑक्सीजन की खपत भी अचानक से बढ़ गई थी इसके पीछे कोरोना से संबंधित केस तो है ही हैं तो कोई भी केस में जब मरीज को अस्पताल तक पहुंचाया जाता था तो वहां बेड के अभाव में मरीजों को 2 से 4 घंटे तक एंबुलेंस में ही रखना पड़ता था ऐसे में जितनी देर तक भी एंबुलेंस में मरीज रहते थे तो ऑक्सीजन चालू रहता था और यही वजह है कि ऑक्सीजन की खपत पहले से ज्यादा हुई और तेजी से टंकी खाली होती गई इस पर गौर करते हुए अब ऑक्सीजन सप्लाई में कमी ना हो इसका ध्यान रखने की बात संबंधित कंपनी के अधिकारी कह रहे हैं उम्मीद की जा रही है कि आगे कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा जिस तरह सरकार अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई को बढ़ावा दे रही है तो उसी तरह संजीवनी एक्सप्रेस की सेवा भी ऑक्सीजन लेस हो इसका इंतजाम संबंधित कंपनी करने का दावा कर रही है।

You cannot copy content of this page