November 22, 2024

नजरिया बदलिए- एक थाना प्रभारी ऐसे भी- गांव पहुंच कर रहे लोगों को मास्क वितरण, सावधानी का पाठ पढ़ा रहे

बालोद। आपने लॉकडाउन के दौरान अक्सर पुलिस वालों की सख्ती बरतने से संबंधित बातें तो सुनी होगी। कहीं मास्क ना पहनने पर लोगों का चालान काटते तो उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए देेेेेखा होगा। पर आज हम एक ऐसे पुलिस थाना प्रभारी की बात करेंगे जो गांव गांव जाकर लोगों को मास्क बांट सुरक्षा का पाठ पढ़ा रहे हैं। बात हो रही है अर्जुंदा के कुमार गौरव साहू की। अर्जुंदा के थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू अपने सामुदायिक पुलिसिंग के अलावा जनसेवा सहित प्रेरणात्मक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं।

इसी क्रम में लॉकडाउन के दौरान वे गांव गांव जाकर लोगों को इसकी गंभीरता के प्रति सचेत कर ही रहे हैं तो वहीं लोगों को मास्क का वितरण भी कर रहे हैं। अब तक वे हजारों मास्क लोगों को बांट चुके हैं। उनकी कोशिश है कि हर व्यक्ति मास्क पहने। कोई भी ना छूटे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस पर गंभीर रहे ताकि कोरोना के संक्रमण की चेन को आसानी से तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि एक की लापरवाही सब पर भारी पड़ सकती है इसलिए हर किसी को अपनी जवाबदारी और जिम्मेदारी समझनी होगी और लॉकडाउन व कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करना होगा। थाना प्रभारी जब ग्राम मटिया बम्हनी सहित अन्य गांव पहुंचे तो लोग उन्हें देखकर उत्साहित हुए व प्रशासन के सहयोग करने की बात कही। वे लगातार गांव में घूम घूम कर लाउडस्पीकर से मुनादी भी कर रहे हैं कि कोई घरों से बाहर बेवजह ना निकले। जरूरी काम से ही आए जाए। मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें।

थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने कहा कि वैक्सीन तो जिसकी जिसकी पात्रता है वह लगवा ही रहे हैं लेकिन जिन्हें वैक्सीन नहीं लगा है उनके लिए अभी मास्क ही वैक्सीन है और दूरी बनाकर ही चले तभी हम इस कोरोना से जंग जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि मास्क लगाना बिल्कुल ना भूलें। पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ चालान भी काटा जा रहा है। पर एक सामाजिक जिम्मेदारी भी बनती है इसलिए अपनी ओर से लोगों को मास्क वितरण कर रहे हैं। लोगों को निशुल्क मास्क देकर वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। तो वहीं लोगों को यह चेतावनी भी दी जा रही है कि वे लापरवाही बिल्कुल ना करें। अर्जुंदा थाना क्षेत्र के कई गांव में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कई गांव में लगातार मौतें भी हो रही है। इससे सबक लेने की अपील भी थाना प्रभारी लोगों को कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page