वेबेक्स के माध्यम से जुड़े मीडिया से सांसद सहित भाजपा के जिला प्रभारी केदार गुप्ता, कोरोना से बिगड़ते हालात पर भूपेश सरकार को घेरने की तैयारी, 24 को हो सकता है धरना प्रदर्शन, और क्या कुछ रखी सांसद ने अपनी बात, मीडिया ने उठाए किस तरह के सवालात, पढ़े यह खबर
बालोद। बालोद जिले में पहली बार कोरोना काल में ऑनलाइन प्रेस वार्ता हुई। भाजपा द्वारा आयोजित इस प्रेस वार्ता में वेबेक्स सिस्को ऐप के माध्यम से जिले भर के पत्रकार साथी जुड़े और इसी प्लेटफार्म के जरिए सांसद मोहन मंडावी व भाजपा के जिला प्रभारी केदारनाथ गुप्ता सहित जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार व अन्य नेताओं ने मीडिया को संबोधित किया। प्रमुख रूप से सांसद मोहन मंडावी ने कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात पर चिंता जाहिर करते हुए भूपेश सरकार को घेरने की बात कही। तो वही उन्हें कहा गया कि भारत में छत्तीसगढ़ सबसे छोटा राज्य है। जिसे धान का कटोरा कहते थे। लेकिन आज छत्तीसगढ़ कोरोना का गढ़ हो गया है। ऐसी दुर्दशा कांग्रेश की अदूरदर्शी नीति के कारण हुई है। समय रहते व्यवस्था नहीं बनाई गई। जिसके चलते इस तरह की नौबत आई है। वैक्सीन यहां पहले आ गई थी पर डेढ़ माह उस पर अनावश्यक बहस जारी रखी गई और देर से वैक्सीनेशन शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ सरकार हमारे साथ मिलकर काम करने के बजाय कोरोना जैसे मुद्दे पर भाजपा और प्रधानमंत्री की आलोचना में लगी रहती है। अच्छी चीजों का वे विरोध करते है। आज इस कोरोना काल में किसी भी देश में क्रिकेट नहीं हो रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने क्रिकेट करवा दिया।
उस पर फ्री में पास बांटकर 45 से 50000 लोगों की भीड़ जुटा दी। जहां से फिर कोरोना इस कदर फैल गया है कि इसे रोकना मुश्किल हो गया है। उस पर हम कोई आवाज उठाते हैं तो हमारे लोगों को बदनाम करने की कोशिश की जाती है। केंद्र सरकार कोरोना संकट से निपटने पैसा देने में कोई कमी नहीं कर रही। हम खुद अपनी निधि से लगातार पैसा दिए हैं। डीएमएफ का पैसा भी इस संकट के निराकरण के लिए दिया जा रहा है। सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि 24 को संभवत भाजपा कोरोना के बिगड़ते हालात पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपने घरों के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन करेगी। हमारा प्रयास है कम से कम सरकार तो जागे। वह तो हमसे बात करना नहीं चाहती है। हम हर काम साथ मिलकर करना चाहते हैं लेकिन वह साथ ही नही देते। हर काम में श्रेय लेते हैं। जहां गड़बड़ हुआ वहां केंद्र सरकार को बदनाम करते हैं। कांग्रेस को चाहिए कि विपक्ष को साथ लेकर काम करें। इस ऑनलाइन प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया ने भी कुछ सवाल रखें। जिसमें अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, वेंटिलेटर बेड का अभाव, कोरोना टीका लगवाने के बाद कुछ लोगों की मौत से संबंधित सवाल उठाए गए। जिस पर सांसद ने बारी-बारी से जवाब दिए। प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने डीएमएफ से 15 वेंटिलेटर देने की मांग की तो वही इलाज व्यवस्था को और बेहतर करने की बात सांसद ने कही। कोरोना टीका लगवाने के बाद कुछ लोगों की मौत पर उन्होंने कहा हां ऐसी शिकायत तो आ रही है पर यह वैक्सीन की वजह से नहीं हो रहा है वैक्सीन की गुणवत्ता में कोई खराबी नहीं है। पूरी जांच परख कर के ही इसे बनाया गया है। उन्होंने हर पात्र व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि कोरोना से जंग जीत सके। अंत में आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री प्रमोद जैन ने किया.