जनपद सदस्य संजय बैस ने कहा- रजही डैम से छोड़ा जाए पानी ताकि सुरक्षित हो जिंदगानी
दल्लीराजहरा। कुसुमकसा के रहने वाले जनपद सदस्य संजय बैस ने इलाके के रजही डैम से पानी छोड़े जाने की मांग प्रशासन से की है। उनका कहना है कि पानी छोड़ने से समय पर तालाबो तक पानी पहुंचेगा तो निस्तारी की समस्या नही होगी वरना भरी गर्मी में भटकना पड़ेगा।
संजय बैस जनपद सदस्य ने जल संसाधन विभाग से रजही बांध से पानी छोड़ने की मांग की है। उन्होंने बताया भीषण गर्मी को देखते हुए शीघ्र ही रजही बांध का पानी छोड़े। जिससे किसानों के साथ क्षेत्र के सभी तलाब व नालो में पानी का बहाव होगा। गर्मी के कारण नाले व तलाब सुख गए है। लोगो को नहाने एवम बोर में जल स्तर नीचे हो गया है। सबसे ज्यादा जानवरों को दिक्कत पानी पीने के लिये हो रही। इन तालाबों व नालो में पानी नही है। जनपद सदस्य संजय बैस ने अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा कर शीघ्र रजही बांध के पानी को छोड़ने के लिये मांग की है। जिससे लोगो को जो समस्या हो रही है उसका समाधान हो सके।