November 22, 2024

अपडेट- स्वास्थ्य विभाग में कोरोना काल के लिए 194 पदों पर होगी अस्थायी संविदा पदों पर नियुक्ति, आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक, देखिये पूरी खबर कौन से हैं पद? क्या- क्या करना होगा?

जूम करके देखें किन पदों पर होगी नियुक्ति

बालोद-  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जे.पी. मेश्राम ने बताया कि राज्य आपदा मोचन निधी के तहत् अस्थायी संविदा पदों पर चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर, बहुद्देशीय पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन एवं वार्ड आया के कुल 194 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आॅनलाईन गुगल डाक के माध्यम से 16 अप्रैल 2021 शाम 05ः00 बजे तक मंगाए गए है। उन्होंने बताया कि उक्त आॅनलाईन आवेदन हेतु लिंक https://forms.gle/CQS8Pu7JfHzzQj4PA

है। अभ्यर्थी विज्ञापन का प्रारूप जिले के वेब साईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन में देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

जूम करके पढ़ें क्या है शर्तें

You cannot copy content of this page