वैज्ञानिक चयन परीक्षा में सृष्टि को प्रथम स्थान मिलने पर सीएम व गृह मंत्री ने दी बधाई, जानिए बालोद जिले की इस बेटी के बारे में

बालोद/दुर्ग – हाल निवास दुर्ग व मूल निवास कुसुमकसा बालोद में जन्मी व कक्षा दूसरी तक ग्राम में ही शिक्षा अध्ययन करने वाली सृष्टि बाफना का भारतीय स्पेश रिसर्च संस्थान( ISRO) के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वैज्ञानिक (सिविल) चयन परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है इस सफलता पर सीएम भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक एकाउंट से बेटी को बधाई दी है .

सीएम ने लिखा है -बेटी श्रिष्टि बाफना एवं उसके परिवार को ढेर सारी बधाई। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। आप छत्तीसगढ़ का गौरव हैं, देश का अभिमान हैं। इसी तरह गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) द्वारा आयोजित वैज्ञानिक चयन परीक्षा में सृष्टि बाफना को प्रथम स्थान मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। मंत्री श्री साहू ने ट्वीट कर कहा है कि दुर्ग की बिटिया ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। देश के सबसे बड़े संस्थान इसरो में स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। इस सफलता के लिए सृष्टि, उनके माता-पिता और गुरूजनों को भी मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सृष्टि बाफना बालोद जिले के कुसुमकसा गांव की निवासी है। उन्होंने दुर्ग के महावीर विद्यालय में 10वीं एवं 12वीं की शिक्षा ग्रहण करने के बाद बीआईटी दुर्ग से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने आईआईटी दिल्ली में एमटेक किया है।
मंत्री प्रतिनिधि सहित अन्य लोगों ने भी किया सम्मानित

इस सफलता पर अनिला भेड़िया केबिनेट मंत्री ने भी बधाई दी व पीयूष सोनी मंत्री प्रतिनिधि मंत्री के निर्देशानुसार कुसुमकसा बाफना निवास पहुंचकर कर सृष्टि बाफना को उक्त उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया ,बधाई देने वालो में पुनित सेन उपाध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष डौंडी , शिवराम सिन्द्रामे सरपंच कुसुमकसा, अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ,शब्बीर खान ,नितिन जैन उपस्थित थे .सृष्टि बाफना , मोती बाफना पूर्व सांसद प्रतिनिधि की सुपुत्री है.