“आप” की अपील- संयम और सुरक्षा के साथ मनाएं होली का त्यौहार क्योंकि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
बालोद।आम आदमी पार्टी ने जिले वासियों से संयम और सुरक्षा के साथ होली त्यौहार मनाने की अपील की है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक आरदे ने कहा कि जिंदगी दोबारा नहीं मिलेगी। इसलिए इसे खोना नहीं है तो वहीं कोरोना से बचने के सारे उपाय करने होंगे। होली इस साल अगर हम ठीक से नहीं मना पा रहे हैं तो कोई बात नहीं। आने वाले साल जब हम कोरोनावायरस से आजाद होंगे तो नए उत्साह के साथ होली मना लेंगे। फिलहाल संयम और सुरक्षा का समय है। हमें सब्र से काम लेना है। किसी तरह की लापरवाही नहीं करनी है और शासन की गाइडलाइन के मुताबिक हमें होली का त्यौहार मनाना है। उन्होंने जिले वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि दो गज दूरी का पालन जरूर करें। मास्क जरूर लगाएं। इसमें किसी तरह की ढिलाई ना करें।
दीपक आरदे ने लोगों से कहा, आप सभी से अपील है कि केवल अपने परिवार के साथ होली मनाएं और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचें, कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें।
बालोद सहित छग में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हमें किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम नही करने हैं। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं, इसी के मद्देनज़र इस बार सार्वजनिक तौर पर आयोजित हो रहे होली कार्यक्रमों में शामिल नहीं होना है न ही आयोजन करना है। आप सभी से अपील है कि केवल अपने परिवार के साथ होली मनाएं और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचें, कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें।