November 22, 2024

होली से पहले पुलिस व अफसरों ने किया फ्लैग मार्च, जनता को दिलाया सुरक्षा का एहसास

बालोद जिला।
होली का त्योहार मनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। स्थानीय प्रशासन अपने स्तर से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से लगा हुआ है। शनिवार शाम को सैकड़ों की तादाद में अलग अलग थाना क्षेत्र में पुलिस के जवानों व अफसरों के साथ फ्लैग मार्च किया।

फ्लैग मार्च के दौरान प्रत्येक दुकानदारों को कोरोना के गाइड लाइन का पालन करने की भी नसीहत दी गई कि दुकान में बेवजह भीड़ न बढ़ाये। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि होली पर्व पर कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक रंगों के इस पर्व को मनाने की अपील की गई। इसके साथ लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहने का भी संदेश भी दिया गया है। इसके साथ ही इससे पहले थाना प्रभारी ने गुंडों एवं निगरानीशुदा बदमाशों की चेकिंग कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने निर्देश अपने मातहत कर्मचारियों को दिए थे, ताकि त्योहार के दौरान कोई उपद्रव न हो। उपस्थित बदमाशों को थानों में बुलाकर उनकी क्लास लेकर परेड़ ली गई तथा गुंडे एवं निगरानीशुदा बदमाशों को समझाइश दी गई कि वे अपराधों से दूर रहकर शांतिपूर्वक अपने परिवार के साथ अपना जीवन यापन करें। होली को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी ने कहीं पर गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।


इस दौरान एएसपी डीआर पोर्ते ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है, इसलिए कोई ऐसा कार्य न करें जिससे दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि शराबियों पर खास नजर रखी जाएगी और हुड़दंगियों से सख्ती से निपटा जाएगा। होली पर्व के मद्देनजर पुलिस ने चौकसी तेज कर दी है। सभी थानों और कोतवाली क्षेत्र में सघन गश्त के निर्देश दिए गए हैं। इसी के चलते शनिवार को पुलिस ने नगर क्षेत्र के कई इलाकों में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति और भाईचारे की अपील की गई।

You cannot copy content of this page