अरमरीकला में चला स्वच्छता व कोरोना टीका जागरूकता अभियान
गुरुर। वर्तमान स्वरूप को देखते हुए शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.यशवंत साव के दिशा निर्देश में ग्राम अरमरीकला के गलियों में जल संरक्षण अभियान एवम कोरोना टीका जागरूकता अभियान चलाया गया। रासेयो के दलनायक प्रताप सिंह सार्वा ने कहा कि जल है तो कल है ,अतः हम सबकी जिम्मेदारी है कि जल को संरक्षित करके रखें अधिक से अधिक सोखता का निर्माण करें एवं जल को व्यर्थ ना बहने दें ,इस तरह सभी व्यक्ति जागरूक हो तभी हम जल को बचा सकते हैं। साथ ही साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास 60 वर्ष से अधिक वृद्धजनों को लगने वाले कोरोना टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की एवं सहायता देने की बात कही कोरोना टीकाकरण सेंटर पर पहुंचकर सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरमरीकला के श्री सीता राम साहू (R.H.O.)ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना जो है एक वैश्विक महामारी है इसे बचने के लिए शासन द्वारा बताए गए हुए दिशा निर्देश पर चलना है साथ ही साथ ही लोगों को जागरूक करना है, कोरोना का टीका लगाने के लिए तथा सभी स्वयंसेवकों को डॉक्टर साहब द्वारा टीकाकरण के के बारे में विभिन्न जानकारी विभिन्न पहलुओं पर दी गई एवम टीका लगने के बाद का लक्षण को बताया व उनका चिकित्सा परामर्श भी दिए। ताकि स्वयंसेवक जो है अपने मोहल्ले में अपने गांव में लोगों को जागरूक कर सके। मीना वर्मा(R.H.O.)ने कहा कि हमारे आसपास सभी को कोरोना टीका लगवाने के लिए जागरूक करें एवम हाथ बार बार धोते रहे। सामाजिक दूरी का पालन करे एवम मास्क का प्रयोग कर ग्रामीणों को जागरूक करने को कहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयं सेवक टेकराम पटेल ने कहा कि कोरोना टीकाकरण में हम सहयोग करना चाहते हैं हमारे स्वयं सेवक जो है प्रतिदिन दो स्वयं सेवक टीकाकरण सेंटर में उपस्थित रहेंगे।इस जागरूकता रैली में उपस्थित नीतू निर्मलकर ने कहा कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरन्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाने के लिए आग्रह कर कोरोना वैक्सीन की जानकारी दिए।इस जागरूकता अभियान में मितानिन सावित्री गन्धर्व,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थानेश्वरी साहू, निरुखा यादव,पुष्पा बाई एवम स्वयमसेवक पोखराज,लेखराज,प्रवीण ,शुभम,भारती,गंगोत्री,फलेश्वरी,गरिमा,गायत्री,फनेश्वरी,प्रिया, नेहा,चाँदनी एवम सभी स्वयमसेवक का सहयोग रहा।