November 22, 2024

शराबबंदी नही परिवार की बर्बादी,कांग्रेस सरकार ने की है अब विंडो की घोषणा, पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने लगाए आरोप

बालोद/ गुंडरदेही। विगत दिनों धमतरी के सोरिद वार्ड में वहां की महिलाओं द्वारा शराब दुकान को बंद करवाने को लेकर हल्ला बोल किया गया था। इस घटना पर गुंडरदेही के पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार शायद भूल गई है कि उन्होंने शराबबंदी का वादा किया था। पर उनके द्वारा हाल ही में महिलाओं के लिए शराब दुकान में काउंटर, खिड़की खोले जाने का निर्णय बेतुका लगता है। इसकी उन्होंने घोषणा तक कर दी है। यह समझ में नहीं आता है कि शराब बंदी कर वे महिलाओं की सुरक्षा चाहते हैं या उनके लिए खिड़की खोलकर उनकी बर्बादी। एक तरफ जहां खुद महिलाएं शराब बंदी चाहती हैं। शराब दुकान का विरोध कर रही है। उसके बावजूद कांग्रेस सरकार अपना वादा भूल कर शराब दुकानों में महिलाओं के लिए विंडो खिड़की खोलने की घोषणा कर रही है। ऐसा लगता है कि सरकार शराबबंदी नहीं बल्कि बर्बादी चाहती है। एक तरफ़ महिलायें शराब बंदी के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहीं तो दूसरी छत्तीसगढ़ की सरकार महिलाओं के लिए शराब बेचने शासकीय शराब दुकान में अलग (windo) खिड़की खोलने की घोषणा कर रही . ऐसा लग रहा सरकार को परिवार की बर्बादी की चिंता नही है. छग की यह स्थिति विचारणीय है।

You cannot copy content of this page