November 22, 2024

Big Breaking : भालूकोना में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में निकले 21 संक्रमित, 5 पहले, कुल 26

बालोद/देवरीबंगला । डौंडीलोहारा विकासखंड के सुरेगांव पीएचसी में कोरोना विस्फोट हुआ है। जिसमें गुरुवार को 21 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर केवट नवागांव अंतर्गत ग्राम भालूकोन्हा में 25 मार्च को कोविड टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 341 लोगो की जांच की गई।


जिसमे से 20 लोग एंटीजन टेस्ट मे पॉजिटिव पाए गये। वहीं एक मरीज अर्जुन्दा में जांच के दौरान मिला है। जो इसी गांव का है। सभी को पाकुरभाट बालोद भेजा गया। शिविर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर केवट नवागांव के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी देवानंद रात्रे सीएचओ तथा आर एच ओ एनके सलामे एवं आर एचओ मंजूलता मेश्राम के साथ सुरेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मनोज साहू तथा भालूकोना के सरपंच हेमंत साहू उपस्थित थे। पहले से यहां 5 व आज 21 मिलाकर कुल 26 मरीज मिल चुके हैं।एक ही गांव में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप की स्थिति मच गई है तो यह जांच का विषय बन गया कि आखिर इतने सारे लोग कैसे कोरोना की चपेट में आए हैं। एक तरफ जहां होली व कोरोना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था अपनाने के लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं तो वही अब इस तरह गांव में कोरोना का विस्फोट चिंता का विषय है।

You cannot copy content of this page