November 22, 2024

मोहल्ला क्लास को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, बढ़ते गर्मी व संक्रमण के चलते बंद हो मोहल्ला क्लास, देखिये डीईओ ने क्या दिया जवाब?

बालोद । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों ने बुधवार को मोहल्ला क्लास संचालन को लेकर स्पष्ट एवं लिखित आदेश के अभाव में संचालन के विषय को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी बालोद आर एल ठाकुर से मुलाकात कर चर्चा की व ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने कहा कि अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 21 मार्च व 22 मार्च को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश जारी कर बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते समस्त विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक बंद करने कहा गया है। जिसमें मोहल्ला क्लास का उल्लेख नही है। वहीं मोहल्ला क्लास को लेकर अधिकारियों द्वारा स्पष्ट एवं लिखित आदेश के आभाव में संचालन को लेकर शिक्षकों में संशय की स्थिति है। साथ ही बढते गर्मी के कारण पेड़ आदि के नीचे व गली मोहल्ले में संचालन से छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है तथा कोरोना के बढते संक्रमण से शिक्षकों में भी भय की स्थिति है। जिम्मेदार अधिकारियों के लिखित आदेश के बिना संचालन से शिक्षकों के संक्रमण पर जिम्मेदार कौन होगा? अभी तक ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के मौखिक निर्देश पर मोहल्ला क्लास संचालन हो रहा था, वही नीचे स्तर पर विकासखंड अधिकारियों एवं संकुल समन्वयकों द्वारा सभी जगह संचालन के लिए कहा जाता रहा है, जबकि मोहल्ला क्लास संचालन स्वेचछिक था।

संघ पदाधिकारियों ने बढते गर्मी व बढते कोरोना संक्रमण के चलते मोहल्ला क्लास बंद करने की मांग की है तथा पदाधिकारियों ने कहा कि यदि मोहल्ला क्लास के लिए शासन के किसी संदर्भित आदेश के तहत क्लास लगाने कहा जा रहा है तो तत्संबंधित आदेश के अनुसार स्पष्ट व लिखित आदेश जारी करने का संघ ने डीईओ से अनुरोध किया।

ज्ञापन सौंप चर्चा करने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, प्रदेश संगठन सचिव प्रदीप साहू, जिला संयोजक राम किशोर खरांशु, जिला उपाध्यक्ष शिव शांडिल्य, जिला सचिव नरेंद्र साहू, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुम्भकार, जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर, बालोद ब्लॉक अध्यक्ष लेख राम साहू, गुरूर ब्लॉक उपाध्यक्ष हरीश साहू, खिलानंद देवांगन, अगेश्वर साहू शामिल थे।

डीईओ ने फिर यह कहा
ज्ञापन सौंपने के दौरान डीईओ आरएल ठाकुर ने कहा कि मोहल्ला क्लास को लेकर जो भी आदेश होगा शासन से होगा। मैं इस संबंध में कुछ आदेश नहीं दे सकता। आप लोगों की मांगों को मैं शासन तक पहुंचा सकता हूं।

ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के शिक्षकों ने यह भी कहा कि मोहल्ला क्लास तो स्वैक्षिक था। इस संबंध में आपको ही स्थानीय स्तर पर इसे अभी की परिस्थिति को देखते हुए बंद करने या स्थगित करने को लेकर आदेश जारी करना चाहिए। पर डीईओ ने अंततः अपने स्तर पर इसके लिए आदेश जारी न कर पाने की बात कही और शासन को ज्ञापन भेजने का आश्वासन दिया।

You cannot copy content of this page