शराब दुकान को लेकर खड़ा हुआ हंगामा…करीब 500 की संख्या में महिलाएं आक्रोश में…दुकान खुलते ही पहुंची फिर क्या हुआ देखिये खबर
दादू सिन्हा धमतरी /धमतरी के सोरिद वार्ड में देशी शराब दुकान के विरोध में अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया, दुकान कें खुलते ही आस पास के दो गांवों की महिलाएं बड़ी संख्या में पहुँच गई और दुकान के सामने बैठ गई, खबर मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गई, विरोध को देखते हुए दुकान का शटर बन्द करवाना पड़ा, ग्रामीणों ने कहा कि इस रास्ते उनकी बेटियां स्कूल कॉलेज से रोजाना आना जाना करती है, खेतो में महिलाएं काम करने जाती हैं, उन्होंने ये भी बताया कि गाँव के पुरुष घर का चावल और अनाज बेच कर शराब पी देते है, ऐसे में गाँव मे ही दुकान के खुलने से और ज्यादा मुसीबत बढ़ जाएगी,
ग्रामीणों ने ये भी बताया कि, दुकान खुलने के प्रस्ताव का ही पहले से लिखित में विरोध किया गया था, बावजूद इसके दुकान खोली गई है, अब ग्रामीण हर कीमत पर दुकान बंद करने की मांग पर अड़ गए है, इधर आबकारी विभाग के मुताबिक शाषन की योजना और जिला प्रशासन के निर्देश पर ही दुकान खोली गई है, बहरहाल स्थिति को देखते हुए, अस्थाई रूप से दुकान को बन्द रखने का निर्णय लिया गया है