November 22, 2024

ब्रेकिंग – डुंडेरा हायर सेकेंडरी स्कूल के 3 शिक्षक निकले कोरोना पॉजिटिव, स्कूल प्रबंधन व शिक्षा विभाग में हड़कंप, बच्चों का भी होगा आज टेस्ट

जगन्नाथपुर/बालोद । ग्राम डुंडेरा (कुरदी) के हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ 3 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें दो शिक्षिका और एक शिक्षक शामिल है। दुर्ग से आने वाली एक शिक्षिका सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उनके संपर्क में आने वाले दूसरे शिक्षिका बासीन निवासी ने भी खुद को होम आइसोलेट किया। जांच कराई तो वह भी पॉजिटिव पाई गई है। तो वही इसी स्कूल में पदस्थ लासाटोला के रहने वाले शिक्षक भी पॉजिटिव आए है। उनके घर से उनकी पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। स्कूल से कुल 3 शिक्षक पॉजिटिव आ चुके हैं। इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं स्कूल प्रबंधन भी सकते में है कि अब क्या करें। सभी स्टाफ का कोरोना जांच कराया जा रहा है। तो वही बच्चों का भी कोरोना जांच होगा। जहां 11वीं 12वीं के बच्चों को बायो पढ़ाने वाली दुर्ग की शिक्षिका पॉजिटिव पाई गई है।  11वीं 12वीं के सभी बच्चों को बुधवार को सुबह 10 बजे कोरोना जांच के लिए स्कूल बुलाया गया है। ज्ञात हो कि शासन ने दो दिन पहले स्कूल बंद करने को लेकर आदेश जारी किया और इधर क्षेत्र के इस स्कूल में  3-3 शिक्षक कोरोना के शिकार हो गए।

इधर देखिये जिले का ग्राफ- मंगलवार को एक मौत सहित 20 नए मरीज मिलें

कोरोना पर बालोद जिले का मेडिकल बुलेटिन

You cannot copy content of this page