डौंडीलोहारा। शुक्रवार को जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेम्हरडीह की 40 से अधिक महिलाए सुबह 11 बजे मनरेगा के तहत जरूरतमंद परिवारों को काम व रोजगार दिलाने की मांग को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय पहुची। जहाँ जनपद सीईओ दीपक ठाकुर बैठक में व्यस्त होने के कारण मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी नीरज वर्मा से महिलाओ ने मुलाकात की तथा उन्हें अपनी समस्याओ से अवगत कराया। इस दौरान ग्राम सरपंच व सचिव भी मौजूद रहे। जनपद कार्यालय पहुँची महिलाओ ने सीईओ के नाम ग्रामीणो को काम, रोजगार दिलाने की मांग को लेकर आवेदन भी सौपा।
ये कहा आवेदन में :-
मामले में ग्रामीण रूखमणी बाई, केशरी बाई, कांति बाई, चंद्रकली बाई, पुनिता, रामबाई, कमलेश्वरी व अन्य ने बताया कि गाँव मे लगभग 250 परिवार निवासरत है, उनमें से अधिकांश परिवारों को पिछले डेढ़ माह से मनरेगा योजना के तहत कार्य नही मिल पा रहा है जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही केवल कुछ परिवारों को ही गाँव मे मनरेगा के तहत काम वर्तमान में मिल रहा है। ग्रामीणो का कहना है कि सभी परिवारों को मनरेगा के तहत निर्धारित दिनों तक रोजगार उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
गाँव मे मनरेगा के तहत चल रहा केवल एक काम :-
ज्ञात रहे कि ग्राम पंचायत अन्तर्गत वर्तमान में मनरेगा के तहत केवल एक ही काम चल रहा है। जिसमे डबरी निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में इतने ग्रामीणो को मनरेगा के तहत रोजगार नही मिल पा रहा है।
2019 में कच्ची नाली निर्माण में एक सप्ताह काम किये 40 महिलाओ को दो साल बाद भी नही मिली मजदूरी:-
मामले में सौपे आवेदन में महिलाओ ने बताया कि वर्ष 2019 में गाँव मे कच्ची नाली निर्माण के दौरान लगभग 40 लोगो ने काम किया, जिनके एक सप्ताह की मजदूरी राशि आज दो साल बाद भी उन्हें नही मिली है, जिस पर पीओ ने उन्हें बताया कि बैंक के माध्यम से इसकी जानकारी लेंगे।