November 22, 2024

बड़ी खबर- पुलिस घेराबंदी के बाद पकड़े जाने के डर से बालोद के इस शख्स ने लगा ली मोबाइल दुकान में फांसी, पढ़िए भानूप्रतापपुर के चर्चित घटना में चोर की अनसुनी कहानी

बालोद। भानुप्रतापपुर के एक मोबाइल दुकान में गुरुवार को सुबह एक चोर ने पुलिस से पकड़े जाने के डर से फांसी लगा ली थी। क्योंकि घटना के वक्त पुलिस ने दुकान को घेर लिया था। चोर को आवाज भी दी कि बाहर निकल जाओ भागने की कोशिश मत करना। फिर क्या था पकड़े जाने के डर से उस शख्स ने दुकान के भीतर ही अपने गमछे से फांसी लगा ली थी। कल देर शाम तक शव की शिनाख्त हुई। पता चला कि वह हाल ही में भानुप्रतापपुर में रहता था और एक गैरेज में काम करता था। लेकिन उनका मूल निवास बालोद शहर के पांडे पारा वार्ड पांच में है। मृतक का नाम 24 वर्षीय जितेंद्र मंडावी बताया गया। इसकी सूचना बालोद पुलिस को भी दी गई। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को बालोद जिला अस्पताल की मरच्यूरी में भिजवाया गया है जहां आज परिजनों को शव सौंपा जाएगा। घटना के जांच में बात आई कि भानुप्रतापपुर में दो और दुकानों में चोरी हुई थी चोर तीसरे दुकान में घुसा हुआ था इस दौरान उसने पुलिस के आने के बाद फांसी लगा ली।

यह घटना पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा में आ गई है। इस तरह की यह पहली घटना है। जब हमने चोर के बारे में बैकग्राउंड निकालने की कोशिश की तो कई चौंकाने वाली बात सामने आई है। पांडे पारा में उक्त मृतक का परिवार रहता है। लेकिन लगभग 8 साल से वह बालोद नहीं आया है। कभी कभार चोरी-छिपे इधर आता भी होगा तो किसी को पता नहीं चलता था। क्योंकि वह आदतन चोर भी था। एक बार और वह भानुप्रतापपुर में ही चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका था। इतना ही नहीं नाबालिग स्थिति में भी एक चोरी के केस में पकड़े जाने पर बाल गृह दुर्ग में बंद था। जहां से वह उसी समय फरार हो गया था। जिसके बाद से उसकी तलाश भी चल रही थी पर वह इधर नहीं आया और भानुप्रतापपुर क्षेत्र में ही कमाने खाने के नाम से छुपा रहा और वहां गैरेज में काम करता रहा। इस बीच में छोटी-मोटी चोरियां करके गुजारा भी करता रहा। पर इस बार वह पुलिस से चारों तरफ से घिर गया और यही माना जा रहा है कि पकड़े जाने के डर से उसने आत्महत्या कर ली। बालोद थाना प्रभारी जीएस ठाकुर ने बताया कि उक्त मृतक के खिलाफ पहले भी पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में गिरफ्तारी हुई है। चालान भी पेश हुआ है। घटना की जानकारी परिजनों तक पहुंचा दी गई है। पीएम भानूप्रतापपुर से हो चुका है। वर्तमान केस में कार्रवाई भानूप्रतापपुर से हो रही है।

You cannot copy content of this page