November 23, 2024

3 दिन से इलाके में भटक रहा था नर चीतल, ग्रामीणों की पड़ी नजर, विभाग ने पकड़कर सुरक्षित जंगल में पहुंचाया, पढ़िए खबर

बालोद। बालोद वन विभाग की टीम ने आज विगत 3 दिन से भटक रहे नर चीतल को सुरक्षित जंगल में छोड़ा। जो कि जंगल से निकलकर आस-पास के गांव में आ चुका था। 3 दिन पहले वह पांडे पारा बालोद व हीरापुर के बीच में था। जब वन विभाग को इसकी सूचना मिली तो टीम वहां पहुंची तो वहां से भागकर झलमला की ओर चला गया। वन विभाग की टीम लगातार उसकी खोजबीन कर रही थी फिर पता चला वह झलमला से भी निकल गया है। जहां पहले एक बगीचे में छिपा हुआ था।

आज सुबह मालूम हुआ कि वह झलमला व परसोदा के बीच में है और घर के बाड़ी के पास ही बैठा हुआ है। ग्रामीण भी कौतूहलवश चीतल को हिरन समझकर उसे देखने के लिए इकट्ठा हो गए थे और फिर विभाग की टीम भी वहां पहुंची। बड़ी मुश्किल से चीतल को पकड़कर उसे पशु चिकित्सा विभाग को परीक्षण के लिए सौंपा गया।

जिसके बाद वह स्वस्थ निकला और उसे सुरक्षित दानी टोला माइंस की ओर जंगल ले जाकर छोड़ा गया। जहां चीतल, हिरणों का झुंड रहता है। वन विभाग के रेंजर रियाज खान ने बताया कि एक नर चीतल जंगल से भटक कर झलमला में आ गया था। जिसे सुरक्षित पकड़कर पशु चिकित्सक से परीक्षण कराकर जंगल में छोड़ा गया। इसके आने की खबर 2 दिन पहले और मिली थी। पांडे पारा हीरापुर के आसपास यह छिपा हुआ था। खोजबीन कर रहे थे पर उस दिन मिला नहीं।

You cannot copy content of this page