November 22, 2024

जवाहर पारा में आग से घर खाक- प्रशासन ने तो कह दिया शॉर्ट सर्किट पर मुआवजा नहीं तो हिंद सेना ने फिर से नया जीवन शुरू करने दिए परिवार को बर्तन सहित दिए सामान, दोपहर में तहसीलदार भी पहुंची मदद को

बालोद। बालोद शहर की जवाहर पारा में कल रात को हुई आगजनी की घटना में गोविंदा बढ़ई का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सारे सामान जल गए। अब उसके पास आजीविका का संकट है। तो वही इतनी बड़ी घटना में दुर्भाग्य की बात है कि शॉर्ट सर्किट जैसे मामले में विद्युत वितरण कंपनी व प्रशासन मुआवजा नहीं मिलने की बात कह रही है। इधर परिवार की पीड़ा को देखकर उन्हें सहारा देने के लिए सुबह से ही हिंद सेना के साथी पीड़ित गोविंदा को बर्तन राशन सहित अन्य सामान देने के लिए पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा गया कि हम आपके हर कदम पर साथ हैं।

ज्ञात हो कि हिंद सेना लगातार सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही है। कल रात को आगजनी की घटना के दौरान भी वार्ड वासियों के साथ-साथ हिंद सेना के कई साथियों ने मिलकर आग बुझाने में अहम योगदान दिया।

आज पीड़ित परिवार की मदद के लिए युवा आगे आए और सबसे पहले पीड़ित परिवार को मदद की गई।

बाद में दोपहर में तहसीलदार रश्मि वर्मा भी 2 पटवारी के साथ घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पहुंची। उन्होंने भी अपने व्यक्तिगत रूप से पीड़ित परिवार को कपड़े, राशन के कुछ सामान व आर्थिक मदद भी की। पर मुआवजे को लेकर कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से हुई घटना में मुआवजे का प्रावधान नहीं है।

Big Breaking- बालोद केजवाहर पारा में हिन्दू भाई के घर में लगी भीषण आग, वार्डवासी सहित हिन्द सेना के मुस्लिम भाइयों ने बुझाई, बस्ती जलने से बची, पढ़िए पूरा मामला

घटना से संबंधित खबर ऊपर हेडिंग पर क्लिक करके पढ़े

You cannot copy content of this page