Big Breaking- बालोद के
जवाहर पारा में हिन्दू भाई के घर में लगी भीषण आग, वार्डवासी सहित हिन्द सेना के मुस्लिम भाइयों ने बुझाई, बस्ती जलने से बची, पढ़िए पूरा मामला
बालोद। बालोद शहर के जवाहर पारा में एक घर में भीषण आग लग गई है। घटना लगभग 8:30 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है। आग गोविंदा बढ़ाई नामक व्यक्ति के घर में लगी है। आग कैसे लगी इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। थाना प्रभारी जीएस ठाकुर सहित अन्य स्टाफ भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। टीआई का कहना है कि कुछ लोगों से पता चला है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। आसपास मौजूद लोग व परिजनों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। पर वह 9 बजे तक नहीं पहुंची थी।
बस्ती जलने से बच गई, हिंदसेना ने दिया साहस व एकजुटता का परिचय
जहां पर आग लगी थी उसके पास 30 से 40 ऐसे ही झोपड़पट्टी नुमा घर है। अगर आग बुझाने में देरी होती तो एक के बाद एक कई घरों में आग लग जाती है। पर हिंद सेना के कई साथियों ने मिलकर आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की। पास के तालाब से भी पानी लाया गया तो पाइप लाइन के जरिए भी पानी पहुंचाया गया।फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी लेकिन आई ही नही। बाद में नगर पालिका का टैंकर आया तो लोगों ने नाराजगी के कारण टैंकर को वापस भेज दिया। क्योंकि तब तक आग बुझ गई थी। घटनास्थल वार्ड क्रमांक 11 की थी लेकिन पार्षद पद्मिनी साहू वहां पर नहीं आने से नागरिक नाराज दिखे तो वहीं वार्ड 5 से पार्षद सतीश यादव सहित उनके साथी इस घटना में मदद के लिए पहुंचे थे ।
हिंद सेना के मुस्लिम साथियों ने बुझाई आग
इस घटना में बड़ी बात यह सामने आई कि जहां कुछ दिन पहले बालोद शहर में हिंदू मुस्लिम को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हुई थी। तनाव की स्थिति बन रही थी। वहां पर आज हिंद सेना से जुड़े हुए मुस्लिम साथियों ने एकजुटता का परिचय दिया और हिंदू भाई के घर में लगे हुए आग को बुझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपनी जान जोखिम में डालकर उक्त साथी जो कि उसी मोहल्ले में रहते हैं आग बुझाने के लिए डटे रहे और आग बुझा कर ही दम लिए।
सिलेंडर फटता तो होता भीषण हादसा
जहां आग लगी थी वहां पर एक गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था तो फ्रीज व अन्य सामान भी थे। गनीमत घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। घर में पिता और पुत्र ही रहते थे। आग की लपटों ने गैस सिलेंडर को भी पकड़ लिया। सिलेंडर को घर से बाहर निकालने में जमीर खान उर्फ छोटका ने साहस दिखाया और जलते हुए घर के बीच जा घुसा। जैसे तैसे सिलेंडर बाहर निकाला और तालाब में फेंका। इससे आसपास के घर जलने से बच गए वरना बड़ा हादसा हो जाता। इसी तरह फ्रिज बुरी तरह से जल गया। पड़ोसी के घर तक भी आग पहुंच गई थी जिसके घर के कुछ हिस्सा जला है। मुख्य नुकसान गोविंदा बढ़ाई के घर को हुआ है।