November 22, 2024

बिरेतरा में हुई अंगना म शिक्षा से छोटे बच्चों की पढ़ाई

बालोद
स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के अंतर्गत अँगना म शिक्षा के तहत माताओ के माध्यम से कक्षा पहली व दूसरी पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं व आंगनबाड़ी के बच्चों को सीखने के अवसर प्रदान करने हेतु माताओ का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला बिरेतरा में किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच दुर्गा सोरी थी। अध्यक्षता जीके साहू संकुल प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल ने किया।

विशेष अतिथि शाला प्रबंधन अध्यक्ष राजकुमारी साहू, एसएल मंडावी व्याख्याता, जीएस ठाकुर प्रधान पाठक रहे। इस दौरान समस्त स्कूल के शिक्षक गण और शाला प्रबंधन समिति के सदस्य ग्राम पंचायत के सदस्य गण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन महिला स्व सहायता समूह और बच्चों की माताओं की भी उपस्थिति रही। जिस प्रकार परिवार बच्चों का प्रथम विद्यालय एवं माता- पिता प्रथम गुरु होते है उसी अवधारणा को लेकर माताओ के द्वारा स्थानीय भाषा में कहानियां, वर्णमाला चित्रचार्ट, गीत ,कविता एवम अन्य सामग्रियों के माध्यम से घर मे सीखने के वातावरण किस प्रकार से माताएं उपलब्ध कराती है इस उद्देश्य को लेकर अँगना में शिक्षा कार्यक्रम संचालित किया गया।
इस कार्यक्रम में शिक्षिकाओं ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बताये कि किस प्रकार हम बच्चों के बौद्धिक विकास, भाषा विकास,शारीरिक विकास एवं क्रियात्मक विकास ,भावात्मक एवं सामाजिक विकास कर सकते है। इस कार्यक्रम में सुरेश कुमार मिथिलेश संकुल समन्वयक भेड़िया नवागांव, टीएल भूआर्य संस्था प्रमुख प्राथमिक शाला बिरेतरा ,शिक्षक पीके यादव एनके साहू, जी एस ठाकुर, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक, लक्ष्मी कलिहारी , मंजू लता साहू, ममता चौधरी श्रीमती कमलेश्वरी साहू,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यशोदा बाई साहू, कुमारी प्रियंका विश्वकर्मा, कुमारी पूजा साहू, कुमारी कंचन लता साहू, टिकेश्वर साहू, शिक्षक सारथी एवं आंगनबाड़ी के बच्चों के माताएं कक्षा पहली और दूसरी के माताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर इस कार्यक्रम सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

You cannot copy content of this page