गर्व- गुरू शाला ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम नई दिल्ली में बालोद के देहुति चयनित
बालोद।गुरू शाला ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा संचालित, अनुमोदित द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ से एक्सपर्ट टीचर के लिए श्रीमती देहुती साहू, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला खप्परवाड़ा, निवासी बोरसी दुर्ग का चयन हुआ है। गुरुशाला ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम है,जो शासकीय शिक्षको को ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग देती है और शिक्षकीय कार्य में आने वाली समस्याओं का समाधान खोजती और हल निकालती है। शिक्षको की शैक्षकीय गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई प्रकार के कोर्स संचालित करती है। यह कार्यक्रम पूरे भारत में शासकीय शिक्षको हेतु नई दिल्ली से चलाया जाता है। पूरे छत्तीसगढ़ से सिर्फ पांच शिक्षको का चयन एक्सपर्ट टीचर के रूप में इनके ऑनलाइन कोर्स पूर्णता वा परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है।जो शासकीय शिक्षको के शिक्षकीय सवालों और समस्याओं का हल और निदान देंगे। कोर्स निर्माण वा संचालन हेतु अपना प्वाइंट ऑफ व्यू देंगे। जिसके लिए श्रीमती देहुती साहू, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला खप्परवाड़ा, विकासखंड गुंडरदेही, जिला बालोद,निवासी बमलेश्वरी कालोनी बोर्सी दुर्ग , पति श्री लुकेश कुमार साहू व्याख्याता का चयन हुआ है।
इस चयन पर देवेन्द्र हरमुख, जिलाध्यक्ष, जिला बालोद, सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कहा
यह पूरे बालोद जिला और शिक्षक समुदाय के लिए हर्ष और गर्व का विषय है। पूरा बालोद जिला और शिक्षक समुदाय उनके कार्य और चयन के लिए बधाई व शुभकामनाएं देता है।