अपडेट – पढ़िये अर्जुन्दा शराब दुकान के गॉर्ड की जुबानी, रात की कहानी, कैसे एक ही चोर ने उनके आंख में मिर्च पाउडर डाल बनाया बंधक फिर काउन्टर तोड़ भागा

बालोद/अर्जुन्दा- अर्जुन्दा के सरकारी शराब दुकान में हुई चोरी के प्रयास की घटना के मामले में पुलिस को अब तक एक भी आरोपी नहीं मिला है लेकिन ड्यूटी पर तैनात गॉर्ड जिनके साथ एक अज्ञात चोर ने मारपीट की। उनके बयान देखें तो पूरी तरह फ़िल्मी तर्ज पर आरोपी आया था और शराब दूकान लूटने की तैयारी में था। गॉर्ड ने चकमा देकर आरोपी को ही कमरे में बंद तो किया लेकिन वह लोहे का काउन्टर तोड़कर भाग गया। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। चोर द्वारा बकायदा कटर मशीन, गैस कार्टिज, हथौड़ी, हेक्सा मय ब्लैड, पैंचिस, एक काला रंग का कलेज बैग, बिजली पैनल बोर्ड, टेप, स्टील का पाईप भी लाया गया था। जिसे वह पकड़े जाने के बाद दुकान में ही छोड़कर भाग गया। अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 506बी, 323, 457, 380, 511, 427 भादवि. का अपराध दर्ज कर अर्जुन्दा पुलिस जांच कर रही है।

पढ़िये विस्तार से रात की कहानी,,,,,  

प्रार्थी जितेन्द्र कुमार आलेन्द्र पिता सुकलु राम आलेन्द्र उम्र 31 वर्ष ग्राम कापसी थाना डौण्डी लोहारा ने बताया अर्जुन्दा के देशी तथा विदेशी मदिरा के दुकान में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत हूं, 11.03.2021 को प्रतिदिन की तरह मदिरा दुकान में सुबह 9:00 बजे रात्रि 09:00 बजे तक काम करने के बाद मदिरा बिक्री का रकम को लॉकर में रखकर ताला बंद कर चाबी को अपने पास रखकर अपने घर चला गया था। दुकान पर रात्रि में सुरक्षा गार्ड पर टेमन साहू तथा उनेश ठाकुर की ड्युटी लगी थी। जो दिनांक 12.03.2021 के रात्रि करीबन 3:00 बजे टेमन साहू ने मुझे फोन कर बताया कि कोई अज्ञात चोर द्वारा अपने चेहरे पर नकाब लगाकर रात्रि में करीबन 02:00 बजे मदिरा दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किये है कि जानकारी मिलने पर मैं तत्काल मदिरा दुकान अर्जुन्दा पहुंचा और घटना के संबंध में जानकारी लिया।

तब टेमन साहू ने बताये कि कोई अज्ञात चोर अपने चेहरे में नकाब लगाकर मदिरा दुकान के बाऊंडरी वाल के अंदर प्रवेश कर मेरे तथा उनेश ठाकुर के आंख मे मिर्ची पाऊडर छिड़कर हम दोनो को अपने हाथ में रखे स्टील राड़ से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए हम दोनो के हाथ को टेप से बांध कर मदिरा दुकान के बाहर लगे सी.सी. कैमरे को तोड़कर मदिरा दुकान के ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान अंदर लगे सी.सी. कैमरा को तोड़कर पैसे का लकर कहां पर है बताओ? बोलते हुए पुन: राड़ से मारपीट करने लगा। जिसे चकमा देकर मैं दरवाजा से बाहर आया और अंदर में उनेश ठाकुर तथा अज्ञात चोर को बंद कर दरवाजा को बाहर से बंद कर दिया तथा भागते हुए थाना अर्जुन्दा में जाकर घटना के संबंध में बताया हुं, तब अर्जुन्दा पुलिस के साथ मदिरा दुकान में आये तब तक अज्ञात चोर दुकान के काऊंटर की खिड़की का राड़ को तोड़कर भाग गया था। बाद में उनेश ठाकुर को बाहर निकाले फिर अर्जुन्दा पुलिस स्टाफ  के साथ अज्ञात आरोपी का आस पास रात्रि में ही पता किये कोई पता नही चला, मारपीट से हमदोनो को चोटे आई है।

न्यूज़ की पार्ट 1

You cannot copy content of this page