डौंडीलोहारा/बालोद । शासकीय प्राथमिक साला चिलमगोटा में माता उन्मुखीकरण कार्यशाला के तहत स्कूल रेडनेस कार्यक्रम “अंगना मां शिक्षा एक नई पहल” का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 3 से 7 वर्ष के बच्चों व उनकी माताएं शामिल हुए।
बच्चों का माताओं के समक्ष प्रथम जांच के तहत निम्नलिखित गतिविधियां कराई गई जैसे टेढ़ी-मेढ़ी रेखाओं पर चलना, चित्र में रंग भरना, कागज से नाव व पतंग बनाना, स्वयं का नाम और पता बताना, कहानी कविता सुनाना, अक्षर पहचानना, 1 से 20 तक के वस्तुओं को गिनना।
संस्था के प्रधानपाठक तोमेश्वर देशमुख ने बच्चों के समग्र विकास हेतु घर पर माताओं के कर्तव्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं ने माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के उद्देश्य को भलीभांति समझा।
इस अवसर पर ग्राम चिलमगोटा के सरपंच श्रीमती ललेश्वरी भुआर्य, शिक्षक सुभाष बेलचंदन, भीव बाई आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, भगवती बाई नंदनी बाई, विमला बाई, दूज बाई, सरस्वती बाई, मिथलेस्वरी, ग्वालिन बाई, महेश्वरी बाई, सोनिया बाई, ईश्वरी बाई, चमेली बाई, राजो बाई, सरिता बाई, महेश्वरी बाई, करुणा बाई, बुधिया बाई, मालती बाई और ओमप्रकाश साहू उपस्तिथ थे।