बालोद। दुर्ग जिले अंतर्गत पाटन विधानसभा क्षेत्र के बठेना गांव में हुई 5 लोगों की मौत के मामले में अब राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है। भाजपाई इसे हत्या करार दे रहे हैं, तो वहीं भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के लोग इस मुद्दे पर सरकार को घेरने लग गए हैं। जिसकी शुरुआत बुधवार को हो गई।
इस क्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने बठेना (पाटन) के हत्या मामले में मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का पुतला दहन कर न्यायिक जांच की मांग की। पुतला दहन के दौरान कुछ देर के लिए पुलिस वालों के साथ झूमा झटकी भी हुई। नारेबाजी से उलझाते हुए पुलिस को भाजपाई सीएम और गृह मंत्री का पुतला जलाने की कोशिश करने लगे। पर पुलिस भी भीड़ गई और जलते पुतले को बुझाने पानी डालकर आधा पुतला छीनने में सफल हो गई।
जिला मुख्यालय बालोद के जयस्तंभ चौक में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा पाटन विधानसभा के बठेना में सतनामी समाज के एक ही परिवार के 5 लोगों की रहस्यमई हत्या के मामले को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बालोद के द्वारा न्यायिक जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का पुतला दहन किया।
ज्ञात हो कि ग्राम बठेना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के अंतर्गत आता है। प्रदेश के मुखिया के क्षेत्र में सतनामी समाज के 5 लोगों की मौत होना और पुलिस प्रशासन द्वारा इसकी वजह आत्महत्या बताकर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पंवार ने कहा कि सतनामी समाज के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत पर गहरा दुख है। हम सभी इस घटना पर पारदर्शिता के साथ न्यायिक जांच की मांग करते एवं दोषियों की पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं। प्रशासन इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। जिससे केवल सतनामी समाज ही नहीं पुरा छत्तीसगढ़ आक्रोशित है।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मालती जोशी ने कहा कि मैं स्वयं पीड़ित परिवार से मिलकर आई हूं। शराब के नशे में आत्महत्या का आरोप पुलिस प्रशासन लगा कर मामले को दबा रही है, किंतु ग्रामवासियों के बताए अनुसार वह परिवार सीधे-साधे व सभ्रांत हैं। यह मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत होता है। इसकी न्यायिक जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग करते हैं। हमारी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है । उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए।
इस मामले में न्यायिक जांच की मांग करते हुए पुतला दहन के समय जिला भाजपा महामंत्री प्रमोद जैन, किशोरी साहू, जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव, संध्या भारद्वाज, मंत्री शरद ठाकुर सहित अशवन बारले, केवल चतुर्वेदी ,राकेश कोसरे , राकेश जोशी, संजय जांगड़े, लक्ष्मण टंडन, नरेंद्र सोनवानी, लोकेश श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, सुमन साहू, जितेंद्र साहू, हितेश डोंगरे, कमलेश सोनी, सुरेश निर्मलकर, दीपा साहू, मालती जोशी, लीला शर्मा, किर्तिका साहू, प्रेमलता साहू, भानुमति साहू, संगीता चंद्राकर, खिलेश्वरी साहू, भंवरा बाई, सरोज गंगबेर, पूनम साहू, महेश्वरी ठाकुर, दानवीर साहू, शशीकांत निषाद, एकांत पवार, टिकेश्वर यादव ,मंडल अध्यक्ष खेरथा दिनेश्वर बघेल, डीशोक जांगड़े, हेमलाल बारले,सहित अनुसूचित जाति मोर्चा व भाजपा के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।